गोंडवाना एक्सप्रेस में टीटी ने बीमार बच्चे और मां को ट्रेन से उतारा.. तड़प-तड़प कर मर गया बच्चा.. जीआरपी देखते रही तमाशा..

0
116

17 अक्टूबर 2019 दुर्ग । रेलवे स्टेशन दुर्ग से एक खबर सामने आई जो मानवता को शर्मसार कर देगी। स्टेशन प्रबंधन की बड़ी लापरवाही से एक यात्री की मौत हो गई है। मिली जानकारी के मुताबिक गोंडवाना एक्सप्रेस में सफर कर रहे एक यात्री की तबियत बिगड़ गई। तबियत खराब होने पर टीटी ने उसे ट्रेन से नीचे उतार दिया। इस दौरान इलाज के अभाव में बच्चे की मौत हो गई।

बताया जा रहा है कि बच्चे की मां मदद के लिए गुहार लगाती रही लेकिन स्टेशन में मौजूद जीआरपी पुलिस पंचनामा बनाती रही।इलाज के अभाव में बच्चे ने प्लेटफॉर्म में ही दम तोड़ दिया।

जानकरी के अनुसार गोंडवाना एक्सप्रेस में सफर कर रहे बच्चे की पहले से ही तबियत खराब थी। बच्चे के साथ उसकी मां भी सफर कर रही थीं।आरोप लगाया जा रहा है कि तबियत बिगड़ने के बावजूद ट्रेन के टीटी ने बच्चे को दुर्ग रेलवे स्टेशन में ही उतार दिया, जिससे उसकी मौत हो गई।

प्रबंधन पर लगा लापरवाही का गंभीर आरोप

  • यात्री की मौत के बाद दुर्ग स्टेशन प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगया जा रहा है।
  • मौत की जांच के बजाय GRP पुलिस पंचनामा बनाने में मशगूल रही।
  •  बच्चे को चिकित्सा सुविधा समय पर मुहैया नहीं कराया गया।
  • इलाज के अभाव में स्टेशन के प्लेटफॉर्म में बच्चा तकरीबन एक घंटे तक तड़पता रहा, लेकिन किसी ने उसकी मदद नहीं की।
  • मां एंबुलेंस बुलाने की गुहार लगाती रही, मगर उसे चिकित्सीय सुविधा मुहैया नहीं कराया गया और बच्चे की मौत हो गई।

बता दें कि स्टेशन के पास ही अस्पताल भी है, लेकिन बच्चे को वहां नहीं पहुंचाया गया। फिलहाल स्टेशन प्रबंधन की ओर से इस मसले पर कुछ नहीं कहा गया है।