स्वाइन फ्लू से एक मौत के बाद अब डेंगू के दो नए मरीज मिले, दोनों का चल रहा उपचार, आप अब भी रहे अलर्ट, इन बातों का रखें ध्यान…

0
96

23 जनवरी 2019 भिलाई। भिलाई में चार महीने बाद डेंगू की रिपोर्ट पॉजीटिव आई है। इससे पहले सितंबर-अक्टूबर में ही डेंगू के पेशेंट मिल रहे थे। मंगलवार को आई रिपोर्ट की माने तो दो नए मरीज डेंगू के मिले हैं। एक कैंप-1 इलाका का है तो दूसरी महिला है। महिला भिलाई-3 चरोदा के स्टोरपारा में रहने वाली है। दोनों का उपचार सरकारी अस्पताल में चल रहा है।
सुपेला के लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल में जांच कराने पर इसकी पुष्टि हुई। एनएस-1 पॉजिटिव आने के कारण डॉक्टरों ने मरीज को भर्ती कर लिया। वहीं दूसरा मरीज जिला अस्पताल में भर्ती है। वह जिला अस्पताल में बर्न वार्ड में एडमिट है। जांच के बाद एनएस-1 पॉजीटिव आया है। कैंप-1 के मरीज को 5 दिन पहले बुखार हुआ था। घरवाले स्थानीय स्तर पर दवा ले लिए थे। दवा का असर कम होते ही बुखार हो जाया करता था, इसलिए परिजन अस्पताल लेकर पहुंचे थे। विभाग अलर्ट हो गया है।

स्वाईन फ्लू से स्वयं को बचाएं
– स्वाईन फ्लू इन्फ्लूएंजा वायरस एक संक्रमण रोग है।
– इसके लक्षण-बुखार के साथ बहती नाक, खांसी और गले में खराश, सांस लेने में कठिनाई, जोड़ों व सिर में दर्द, थकावट व सर्दी लगना, दस्त और उल्टी लगना, थूक के साथ खून आना।

क्या करें
– हाथ मिलाने व गले मिलने के बजाय नमस्ते बोलें।
– खांसते तथा झींकते समय अपने मुंह व नाक को रूमाल से ढंकें।
– अपने नाक, कान अथवा मुंह को छूने से पहले अथवा बाद में अपने हाथों को साबुन एवं पानी से बार-बार धोएं।
– भीड़-भाड़ वाली जगहों से दूर रहें और संक्रमित व्यक्ति के सम्पर्क में ना आएं।
– अच्छी नींद लें। शारीरिक रूप से सक्रिय रहें तथा स्वस्थ जीवन-शैली अपनाएं। पानी का अधिक सेवन करें तथा पौष्टिक आहार लें।
– चिंता व तनाव से दूर रहें। स्वस्थ जीवन-शैली अपनाएं।

क्या ना करें-
– किसी से भी हाथ ना मिलाएं, गले ना मिलें अथवा अन्य सम्पर्क बढ़ाने वाले कार्य ना करें।
– डॉक्टर की सलाह के बिना कोई दवाई अपनी मर्जी से ना लें। खुले में ना थूंकें।
– अगर आपको लगता है कि एच-1 एन-1 फ्लू है तो अपने नजदीकी सरकारी स्वास्थ्य केन्द्रों में संपर्क करें।
– डॉक्टर की सलाह पर घर पर ही रहें। कहीं बाहर घूमने व स्कूल/कार्य पर ना जाएं। लक्षण शुरू होने से 7 दिन या 24 घण्टे तक लक्षण मुक्त होने के बाद ही अन्य लोगों से सम्पर्क करें।
– अधिक जानकारी के लिए अपने नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्रों में संपर्क करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here