CGPSC-2017 का फाइनल रिजल्ट जारी, प्रशांत कुशवाहा ने किया टॉप, पहली बार टॉप-5 में कोई भी लड़की नहीं, देखे टॉप टेन में किस-किसने मारी बाजी

0
97

22 जनवरी 2019, रायपुर। पीएससी का फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया गया है। प्रशांत कुमार कुशवाहा CG पीएससी-2017 के टॉपर रहे हैं। उन्होंने कुल 933.50 स्कोर किया है। गौतम चंद पटेल, उमेश कुमार पटेल, विशाल कुमार महाराणा, अमित नाथ योगी, सुमित कुमार गर्ग, सिद्धांत तिवारी, रश्मि ठाकुर, स्मृति तिवारी और आकांक्षा त्रिपाठी ने टॉप टेन पर जगह बनाई है। टॉप टेन में शामिल प्रशांत कुमार कुशवाहा बलरामपुर के रामानुजगंज से हैं, जिन्हें पहला रैंक मिला है। दूसरे रैंक पर गौतम चंद पटेल और तीसरे रैंक पर उमेश कुमार पटेल ने जगह बनाई है।

आपको बता दें कि 299 पदों के लिए निकाले गये वैकेंसी में प्रांरभिक परीक्षा के लिए 122584 अभ्यर्थियों ने आवेदन दिया था। 18 फरवरी को हुई परीक्षा के 4247 परीक्षार्थियों का चयन मुख्य परीक्षा के लिए हुए। जिसके बाद 880 परीक्षार्थियों का चयन इंटरव्यू के लिए गया। जिनका साक्षात्कार आज ही शाम खत्म हुआ था। इंटरव्यू खत्म होने के तुरंत ही रिजल्ट जारी कर दिया गया।

 

http://www.psc.cg.gov.in/merit-list-state-service-examination-2017

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here