अंडा से उमा देवी चंद्राकर ने सरपंच के लिए भरा नामांकन.. पूर्व कार्यकाल को देखते हुए महिलाएं एकजुट.. उमादेवी के समर्थन के पैनल में इन्होंने भरा नामांकन..

0
51

दुर्ग@संजय साहू (अंडा)। ग्राम पंचायत अंडा से एक बार फिर पूर्व में सरंपच रही उमा देवी चंद्राकर ने आज सरपंच पद के लिए नामांकन दाखिल किया है। उमा देवी सैकड़ों समर्थकों के साथ अपने पैनल के साथ नामांकन दाखिल करने पहुंची थी। पूर्व कार्यकाल के विकास को देखते हुये पूरे गांवो की महिलाओं में जबदरस्त उत्साह देखने को मिला।

उमा देवी चंद्राकर के पैनल में इन्होंने भरा नामांकन..

सरपंच उम्मीदवार उमा देवी चन्द्राकर के नामंकन रैली में भारी भीड़ देखने को मिला। इसके समर्थन के पैनल वार्ड 1 से संतोषी मारकंडेय, 02 सेतू बाई जोशी, 03 से राकेश चन्द्राकर, 04 से रूखमणी ठाकुर, 05 से सुकृता बाई निर्मलकर, 06 दाऊ पुकेश चन्द्राकर, 07 संगीता ढीमर, 08 से अमित चन्द्राकर, 09 से दिनेश सिन्हा, 10 से लीला बाई सिन्हा, 11 से पुकेश चन्द्राकर, 12 से उमेश्वरी चन्द्राकर, 13 से लोकनाथ जोशी, 14 से कुमारी बाई जोशी, 15 से लेखनी निर्मलकर, 16 से भागवत साहू, 17 से धर्मेंद्र ठाकुर, 18 से नीरा सिन्हा, 19 से रमेश कुमार जोशी, 20 से जामेश्वरी चन्द्राकर ने अपना नामांकन दाखिल किया।

इस अवसर पर के.के चन्द्राकर, डी. पी.चन्द्राकर, जयराम चन्द्राकर, थनवार चन्द्राकर, चेतन साहू, तेजराम निर्मलकर, कुंवारिया साहू, झुम्मन साहू, तिलक चन्द्राकर, भुखन ढीमर, रंभा मारकंडेय, राजेन्द्र टण्डन, ऐवेंद्र चन्द्राकर, गोपी गोवस्वमी, दुखित, ललित निर्मलकर, गोलू, तेजेन्द्र चन्द्राकर, डॉ देवानंद चन्द्राकर, शंकर, अजय चन्द्राकर, भानुमति चन्द्राकर, देवश्री चन्द्राकर, खिलेश्वरी चन्द्राकर, यादवेंद्र चन्द्राकर, सुखलु ढीमर, राही ढीमर, नंद सिन्हा, विकास चन्द्राकर सहित ग्रामीण जन बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।