जनसमूह को संबोधित करते हुए भूपेश सरकार पर बरसे राजनाथ सिंह, कहा – छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार आने से यहां की आबोहवा में आतंकवाद-नक्सलवाद की वजह से अशांति का माहौल है…

0
68

11 अप्रैल 2019, महासमुंद। केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह गुरुवार को लोकसभा चुनाव प्रचार अभियान के तहत छत्तीसगढ़ के महासमुंद पहुंचे। यहां उन्होंने मंच से जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश में कांग्रेस का राज आने के बाद आज यहां की आबोहवा में आतंकवाद-नक्सलवाद की वजह से अशांति का माहौल है। बम-बारूद और गोलियों की आवाजें आए दिन गूंज रही हैं। पिछले 15 साल की अमन और शांति अब खत्म होती नजर आ रही है। आम लोगों में नई सरकार की नीतियों को लेकर भारी असंतोष दिख रहा है और इसका परिणाम लोकसभा चुनाव में जरूर नजर आएगा।

उन्होंने कहा कि नक्सलवाद को रोकने के लिए हम मदद को तैयार है। इसके साथ ही राजनाथ सिंह ने मंच से केंद्र सरकार के कामों और उपलब्धियों को गिनाया। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने 4 वर्षो में प्रधानमंत्री आवास योजना के माध्यम से 1 करोड़ 20 लाख मकान बनाए। 5 वर्षो में 13 करोड़ गैस सिलेंडर वितरण किया गया। उन्होंने कहा कि मैं आपके बीच मोहन मंडावी के लिए आया हूं। बता दें कि बीजेपी ने कांकेर से मोहन मंडावी को अपना प्रत्याशी बनाया है। कांकेर में दूसरे चरण में 18 अप्रैल को मतदान होना है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here