UPPSC Prelims 2020: यूपीपीएससी रजिस्ट्रेशन शुरू, जानिए परीक्षा की तारीख समेत पूरी डिटेल..

0
87

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) यूपीपीएससी ने सहायक वन संरक्षक (ACF) और रेंज फॉरेस्ट ऑफिसर (RFO) भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। इच्छुक उम्मीदवार यूपीपीएससी एसीएफ भर्ती 2020 और यूपीपीएससी आरएफओ भर्ती 2020 के लिए यूपीपीएससी (UPPSC Prelims Exam 2020) की आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

बता दें यूपीपीएससी ने कुछ राज्यों में लॉकडाउन में ढील के बीच पूर्णकालिक काम भी शुरू कर दिया है। जिसके तहत सरकारी कार्यालयों को फिर से खोला जाएगा। यह अनुमान लगाया जा रहा है कि यूपी पीएससी 2020 परीक्षा जून में आयोजित की जाएगी, क्योंकि देशव्यापी लॉकडाउन 3 मई को समाप्त होने वाला है।

यूपीपीएससी के आधिकारिक परीक्षा कैलेंडर में परीक्षा की निर्धारित तारीख 21 जून, 2020 है। परीक्षा इस तारीख को आयोजित की जाएगी, इसे आगे नहीं बढ़ाया जाएगा। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि किसी भी ताजा अपडेट या नई जानकारी के लिए दैनिक रूप से यूपीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट देखते रहें।

यूपीपीएससी प्रारंभिक परीक्षा 2020 जरूरी तारीखें-

  • आवेदन शुरू होने की तारीख- 21 अप्रैल, 2020
  • आवेदन करने की अंतिम तारीख- 21 मई, 2020
  • परीक्षा की तारीख- 21 जून, 2020

बता दें इस साल भारत में कोविड-19 के संक्रमण के कारण लगाए गए राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन के कारण प्रवेश और भर्ती परीक्षा में देरी हो रही है। लॉकडाउन 3 मई, 2020 को समाप्त होने की उम्मीद है। जिसके बाद सभी शैक्षणिक संस्थान और संगठन अपनी परीक्षा की तारीखें जल्द ही जारी करेंगे। देश में कोविड-19 के मामलों की बात करें तो बुधवार को स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने बताया, भारत में कोरोना वायरस पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 19,984 हो गई है। इसमें 15474 सक्रिय मामले, 3870 ठीक / डिस्चार्ज / माइग्रेट और 640 मौतें शामिल है। पिछले 24 घंटों में ही 1383 नए केस सामने आए हैं और 50 मौत हुई हैं।