दीपावली में वैक्सीनेशन को लगा विराम, बिलासपुर में स्वास्थ्य कर्मियों की 4,5,6 नवंबर तक छुट्‌टी….

0
197

बिलासपुर, 04 नवम्बर 2021। बिलासपुर में कोरोना टीकाकरण संचालित करने वाले स्वास्थ्य कर्मियों को लगातार तीन दिन की छुट्टी मिल रही है। दिवाली पर्व को ध्यान में रखते हुए 4, 5 और 6 नवंबर को जिले में कोरोना का टीका नहीं लगाया जाएगा। 7 नवंबर से फिर से वैक्सीनेशन शुरू होगा। इसके बाद लगातार सभी सेंटरों में टीका लगवा सकते हैं।

जिले में 16 जनवरी 2021 से कोरोना टीकाकरण का शुभारंभ किया था। इसके बाद बिना किसी छुट्टी के लगातार टीकाकरण अभियान चल रहा है। इस बीच नवरात्रि व दशहरा पर्व पर कर्मचारियों को दो दिन की छुट्टी मिली थी, अब दिवाली का त्यौहार मनाने के लिए उन्हें फिर से अवकाश दिया गया है।

जिला टीकाकरण अधिकारी डॉक्टर मनोज सेमुअल का कहना है

कि त्यौहार के पर्व को देखते हुए टीकाकरण में लंबे समय से लगे कर्मचारियों को तीन दिन की छुट्टी दी गई है। बुधवार यानी तीन नवंबर को टीकाकरण अभियान चला। इसके बाद अगले तीन दिन टीकाकरण बंद रहेगा। स्वास्थ्य विभाग के स्टोर में 64 हजार से अधिक वैक्सीन के डोज उपलब्ध हैं। इसमें 62 हजार 11० कोवीशील्ड है तो 12 हजार से अधिक को-वैक्सीन के डोज हैं, इसलिए टीका का कोई संकट नहीं है।

कोरोना जांच सिर्फ इमरजेंसी में होगी

इधर कोरोना की जांच करने वाले कर्मचारियों को भी तीन दिन की छुट्टी दी गई है। लेकिन इमरजेंसी केस की जांच करने के लिए सेंटर चालू रहेंगे। ताकि इमरजेंसी में मरीजों की कोरोना जांच हो सके। जिले में रेलवे स्टेशन के अलावा तिलक नगर में कोरोना जांच हो रही है। मेडिकल कॉलेज सिम्स में भी जांच हो रही है। लेकिन दीपोत्सव त्योहार में कोरोना जांच बंद रहेगी।