वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग: डायरेक्टर महादेव कावरे ने कर्मचारियों के पेंशन प्रकरण को जल्द निपटाने दिये निर्देश.. संयुक्त संचालकों को पेंशनरों के शिकायतों पर भी समीक्षा करने को कहा..

0
268

रायपुर 6 मई, 2020। कोष, लेखा एवं पेंशन के संचालक महादेव कावरे ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से लंबित पेंशन प्रकरणों की  कोष एवं लेखा के सभी संयुक्त संचालक के साथ समीक्षा की गई। इस दौरान महादेव कावरे ने संभागीय संयुक्त संचालकों को उनके संभाग के लंबित 104 प्रकरणों को अति शीघ्र निराकृत करने के निर्देश दिये है। इसके साथ ही करीब 900 प्रकरणों में भी संबंधित आहरण संवितरण अधिकारियों से जानकारी बुलवाकर संबंधित कर्मचारियों के पेंशन प्रकरण स्वीकृत करने के निर्देश दिए हैं।

बता दें लॉकडाउन पीरियड में संबंधित आहरण संवितरण अधिकारियों द्वारा पेंशन प्रकरण बहुत कम भेजे जा रहे हैं, जबकि सेवानिवृत्त कर्मचारियों की संख्या लगभग 1000 है। अब अधिकांश कार्यालय खुल चुके हैं राजपत्रित अधिकारी कार्यालय आ रहे हैं ऐसी स्थिति में पेंशन प्रकरण भी संयुक्त संचालकों को आने चाहिए।

पेंशन स्वीकृत होने के बाद कोषालय से पहला पेंशन भुगतान करने की भी समीक्षा की गई है। संभागीय संयुक्त संचालकों को पेंशनरों के शिकायतों को भी निराकृत करने की समीक्षा करने के निर्देश दिए गए हैं। संभागीय संयुक्त संचालक से कार्मिक संपदा, लोक सेवा गारंटी के तहत प्रकरणों की समीक्षा तथा इआएम के लंबित विषयों की समीक्षा भी की गई। समीक्षा के दौरान संचालक टीएस सोरी अपर तथा अपर संचालक केएल रवि भी वीसी से जुड़े थे।