VIDEO: सुबह-सुबह गॉर्डन में बने ओपन जिम पहुंचे गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू, हल्की बारिश में भी एक्सरसाइज करने से रोक नहीं सके, देखिए वीडियो…

0
106

03 मार्च 2019 भिलाई। रविवार को गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने मरोदा सेक्टर के स्वामी आत्मानंद उद्यान गॉर्डन में बने ओपन जिम का लोकार्पण किया। चूंकि कार्यक्रम सुबह था और उस वक्त हल्की बारिश हो रही थी। पहले तो वहां मौजूद लोगों को यह लग रहा था कि मंत्री साहू बारिश की वजह से नहीं आएंगे। लेकिन मंत्री साहू अपने टाइमिंग के मामले में सख्त है। जिस कार्यक्रम के लिए टाइम देते हैं, वहां पहुंच ही जाते हैं। मंत्री साहू पहुंच भी गए टाइम में।

इसके बाद पहले मरोदा सेक्टर के गॉर्डन में बने ओपन जिम को देखा। कई मशीनों का खुद एक्सरसाइज करके चेक भी किए। इस दौरान उन्होंने वार्ड पार्षद और एमआईसी मेंबर केशव बंछोर से कहा, यह प्रयास बहुत बढ़िया है। लोग टहलने आएंगे तो एक्सरसाइज भी कर लेंगे। क्योंकि हेल्थ इज वेल्थ।

गौरतलब है कि स्वामी आत्मानंद गॉर्डन में इस पर पार्षद निधि से 10 लाख रुपए खर्च हुए हैं। पार्षद बंछोर ने कहा, लोगों की मांग पर इसे लगाया गया है। मरोदा सेक्टर के लोगों की सेहत का ध्यान रखते हुए ओपन जिम में ऐसे उपकरण भी लगाए गए हैं।

इस दौरान निगम आयुक्त एसके सुंदरानी, कांग्रेस के प्रदेश प्रतिनिधि जितेंद्र साहू, एमआईसी मेंबर नरेश कोठारी, पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष जाकिर अहमद, सोमनाथ यादव, उत्तम वर्मा, जानकी रमैय्या, घनश्याम सिंधिया, विपिन बंछोर, नीलेश देशमुख समेत अन्य मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here