VIDEO: 9 लाख रुपए लेकर बैंक जा रहे कलेक्शन एजेंट से लूट, बाइक सवार बदमाशों ने हवाई फायरिंग कर वारदात को दिया अंजाम, PHOTOS और VIDEO में समझें पूरी वारदात और पुलिस की जांच को…

0
74

05 मार्च 2019, भिलाई। मंगलवार दोपहर करीब 2.30 बजे सुपेला मजार के पास नेशनल हाइवे में लुटेरों ने दो राउंड फायरिंग करने के बाद दिनदहाड़े 9 लाख की लूट लिए। आईटीसी कंपनी के दो कर्मचारी अपनी बाइक से बैंक में रुपए जमा करने जा रहे थे, तभी यह घटना हुई। बाइक सवार लुटेरों ने दो राउंड हवाई फायरिंग कर लूट की घटना को अंजाम दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

बताया गया कि छवनी थाना अंतर्गत कैंप-2 जलेबी चौक के पास स्थित आईटीसी कंपनी का कर्मचारी आशीष कर्मा अपने एक साथी के साथ बाइक से सुपेला चौक स्थित एसबीआई की शाखा में 9 लाख रुपए जमा करने जा रहे थे। वे करीब 2.30 बजे रायपुर-नागपुर नेशनल हाइवे के पास पहुंचे ही थे कि पीछे से तीन युवक बाइक में सवार होकर पहुंचे और उन्‍हें रोककर मारपीट करने लगे। आशीष व उसके साथी ने भी हिम्‍मत दिखाई और उनसे भिड़ गए। इस पर युवकों ने बंदूक निकाली और दो राउंड फायरिंग कर दी। इसके बाद उन्‍होंने बैग नीचे ही छोड़ दिया। लुटेरों ने वहां से बैग उठाया और फरार हो गए। घटना के बाद पूरा पुलिस बल मौके पर पहुंचा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

खंखाले जा रहे सीसीटीवी फुटेज

एसपी प्रखर पांडेय ने बताया कि घटनास्‍थल पर जितने भी सीसीटीवी कैमरे लगे हैं, उसमें से फुटेज निकाली जा रही है। इन फुटेज के आधार पर लुटेरों की तलाश की जाएगी। आरोपी दुर्ग की ओर फरार हुए है। आपकों बता दें कि आज ही छवनी थाने में नए टीआई विनय सिंह ने पदभार ग्रहण किया है। विनय सिंह अंबिकापुर से यहां पदस्‍थ हुए हैं। वहीं कल आईजी हिमांशु गुप्‍ता ने पदभार ग्रहण किया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here