3000 करोड़ में बने स्टैच्यू ऑफ यूनिटी की खुली पोल.. पहली बारिश में ही भरा गैलरी में पानी.. अधिकारियों ने दी सफाई.. देखें वीडियो..

0
64

अहमदाबाद 30 जून, 2019। 3000 करोड़ की लागत से बने विश्व की सबसे उंची प्रतिमा स्टैच्यू ऑफ यूनिटी की पहली बारिश में ही पोल खुल गई। गुजरात में मानसून की पहली बारिश में प्रतिमा स्टैच्यू ऑफ यूनिटी के व्यूइंग गैलरी के अंदर पानी भर गया। वहीं स्टैच्यू में बनी व्यूइंग गैलरी, और दूसरे हिस्से से बारिश का पानी टपक रहा है। करोड़ों रुपए खर्च करने के बाद भी व्यूइंग गैलरी के भीतर बारिश का पानी भर गया।

  • व्यूइंग गैलरी का हाल ये है कि बारिश का पानी इतना आ गया कि लोग गैलरी में खड़े भी नहीं हो पा रहे थे।
  • नर्मदा जिले में अब तक 2 इंच बारिश हुई है, लेकिन पहली ही बारिश में स्टैच्यू ऑफ यूनिटी के अंदर तक पानी भर गया।
  • व्यूइंग गैलरी तक पानी आने के बाद स्टैच्यू ऑफ यूनिटी के सीईओ आईके पटेल ने वहां का जायजा लिया।
  • गौरतलब है कि स्टैच्यू ऑफ यूनिटी के अंदर लिफ्ट से लेकर सारी सुविधाएं दी गई हैं, लेकिन प्रतिमा बनाते समय बारिश का पानी गैलरी में आ रहा है।
  • सरकार ने इस प्रतिमा को तीन हजार करोड़ की लागत से बनाया है, लेकिन इसकी पोल पहली ही बारिश में खुल गई।

अधिकारियों ने दी सफाई

  • नर्मदा कलेक्टर और प्रतिमा के लिए मुख्य प्रशासक आईके पटेल कहा कि दर्शक गैलरी के अंदर पानी रिसने की घटना प्राकृतिक है। उन्होंने कहा कि अतिरिक्त पानी को बाहर निकालने के लिए वहां एक चैनल था।
  • उन्होंने कहा, “प्रतिमा की छाती पर बनी दर्शक गैलरी आगे से ग्रिल के साथ खुली है। गैलरी के पीछे की तरफ कांच लगा है।  डिजाइन के हिसाब से सामने का दृश्य खुला है इसलिए यह स्वाभाविक है कि बारिश होने पर पानी अंदर घुसेगा।”
  • पटेल ने कहा, “बारिश के पानी का निपटान करने के लिए एक चैनल है लेकिन जब हवा की गति अधिक होती है, तो बहुत सारा पानी आता है और हाउस कीपिंग के कर्मचारी लगातार इसे बाहर निकालते हैं।” उन्होंने कहा यह रिसाव नहीं है जैसा कि दावा किया जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here