EXCLUSIVE VIDEO: जब ग्रामीणों ने पुलिस फोर्स पर की पत्थरबाजी.. लाठियों और पत्थर से मार-मारकर ऐसे भगाया गांव से.. वीडियो देखकर आप भी रह जाएंगे दंग.. देखिए छत्तीसगढ़ का चौकाने वाला वीडियो..

0
165

रायगढ़ 27 सितंबर, 2019। महाजेंको कोल ब्लॉक पर संकट मंडराने लगा है। प्रशासन की कोशिशों के बाद भी ग्रामीण सरकार की बात सुनने को तैयार नहीं है। दरअसल महाजेंको कोल ब्लॉक के लिए तमनार के गारे पेलमा सेक्टर टू आवंटन से पहले आज जनसुनवाई आयोजित की गई थी। लेकिन ग्रामीण ने जनसुनवाई के विरोध में लगातार नारेबाजी कर रहे थे। क्योंकी इसके पहले दो बार जन सुनवाई स्थगित हो चुकी है। ग्रामीणों का महाजेंको वापस जाओ के नारे के साथ पुरजोर तरीके से विरोद्ध किया।

तमनार के डोलेसरा में महाजेंको के कोल ब्लॉक के लिए आयोजित जन सुनवाई आज भी अधर में लटक गई। ग्रामीण जन सुनवाई के विरोध में लगातार नारेबाजी कर रहे है। जानकारी के मुताबिक अधिकारी कमरे के अंदर बैठे थे। तभी ग्रामीण अंदर आकर अपनी बात रखने का इंतजार कर रहे थे। लेकिन काफी देर तक उनकी बात नहीं सुनी और पुलिस फोर्स पर टूट पड़े।

दरअसल ग्रामीण जन सुनवाई स्थल के बाहर डटे रहे। जहां किसी को अंदर जाने की इजाजत नहीं है। बताया जा रहा है ग्रामीण अल सुबह से ही सुनवाई स्थल पर पहुंच कर गेट पर पहरेदारी शुरू कर दिये थे ताकि कोई गांव का भेदिया अंदर तक न जा सके। फिर भी बताया जा रहा कि गांव के कुछ दलाल नुमा लोग अंदर पहुंच गए है जिनका बाहर ग्रामीण नारेबाजी कर विरोध करने में लगे हैं।

अधिकारियों की जान आफत में आ गई थी। जब ग्रामीण उत्तेजित हो गए। और पुलिस फोर्स पर ही जमकर लाठी और पत्थर से हमला कर दिया। यहीं नहीं पुलिस फोर्स को ग्रामीणों ने गांव से भगाने की कोशिश की। हालांकि पुलिस की संख्या भी काफी तादात में थी। जिसके बाद पुलिस ने जैसे तैसे मोर्चा संभाले रखा।

बता दें तमनार के डोलेसरा में महाजेंको के कोल ब्लॉक के लिए जनसुनवाई ग्राम डोलेसरा के प्राथमिक स्कूल में रखी गई है। पर्यावरण विभाग ने इस संबंध में क्षेत्र के सभी सरपंच व सचिवों को पत्र जारी कर नोटिस में पंचायत भवन में चस्पा करने के निर्देश दिया गया था।  

इससे पहले भी टली थी सुनवाई

इससे पहले ग्रामीणों के विरोध के बाद महाजेंको के कोल ब्लॉक की जनसुनवाई टाल दी गई थी। तमनार के प्राथमिक शाला डोलेसरा में महाजेंको के कोल ब्लॉक गारे पेलमा सेक्टर 2 की जन सुनवाई होनी थी, लेकिन पुलिस अधीक्षक के प्रतिवेदन के आधार पर कलेक्टर द्वारा जनसुनवाई को आगामी आदेश तक तत्काल प्रभाव से स्थगित कर दिया था। जिसके बाद आज जन सुनवाई होनी थी। लेकिन ग्रामीण ने फिर विरोध कर दिया।