जहां 20 साल पहले एसडीएम थे वहीं आज कमिश्नर के रूप में किया निरीक्षण, कमिश्नर दिलीप वासनीकर पहुंचे एसडीएम आफिस दुर्ग, निर्वाचन कार्य की प्रगति का किया निरीक्षण, दिए निर्देश

0
105

दुर्ग 29 मार्च 2019। लोकसभा चुनाव संबंधी कार्यों की प्रगति और राजस्व संबंधी कार्यों की प्रगति के निरीक्षण के लिए कमिश्नर दिलीप वासनीकर एसडीएम कार्यालय दुर्ग पहुंचे। 20 साल पहले वे यहां एसडीएम के रूप में पदस्थ थे। पट्टिका में उनका कार्यकाल 16 सितंबर 1998 से 7 जुलाई 2000 तक दर्ज था। कमिश्नर वासनीकर ने यहां पदस्थ राजस्व अधिकारियों को कहा कि कार्यों का समय के साथ एवं पूरी गुणवत्ता के साथ निष्पादन सुनिश्चित करें।

  • उन्होंने कहा कि लोकसभा निर्वाचन के दौरान अधिकाधिक लोग मतदान कर सकें, इसके लिए आवश्यक पहल करें।
  • जिन लोगों के एपिक कार्ड बन गए हैं उन्हें जल्द से जल्द वितरित कराना सुनिश्चित करें।
  • एसडीएम खेमलाल वर्मा ने बताया कि पुराने सभी एपिक कार्डों का वितरण किया जा चुका है एवं नवीन एपिक कार्डों का निरंतर वितरण जारी है।
  • कमिश्नर ने जारी किए जा रहे एपिक कार्ड को भी देखा। उन्होंने कहा कि मतदान बहुत महत्वपूर्ण अधिकार है और एपिक कार्ड के माध्यम से यह अधिकार मिलता है।
  • इसकी क्वालिटी बहुत अच्छी है और पहली बार मतदान करने वाले युवा इसे पाकर बहुत खुश होंगे।
  • कमिश्नर ने बताया कि मतदान केंद्रों में लोगों को किसी तरह की दिक्कत न हो, इसके लिए बीएलओ की बड़ी भूमिका होती है।
  • उन्हें इसके लिए पर्याप्त रूप से प्रशिक्षित करें। कमिश्नर ने स्वीप अभियान के अंतर्गत भी कार्य करने कहा।
  • उन्होंने कहा कि जितना ज्यादा मतदान होगा, लोकतंत्र उतना ही मजबूत होगा। लोगों को मतदान के लिए प्रेरित करें।
  • इसके अतिरिक्त मतदान केंद्रों में आवश्यक सुविधाएं सुनिश्चित करें। कमिश्नर अनुविभाग कार्यालय एवं तहसील कार्यालय में दो घंटे रहे।
  • यहां उन्होंने अभिलेखों का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि तय समय सीमा में आवेदनों का गुणवत्तापूर्वक निराकरण सुनिश्चित करें।
  • उन्होंने राजस्व संबंधी विभिन्न प्रकरणों की स्थिति के बारे में जानकारी ली।
  • उन्होंने एक वर्ष से अधिक समय से लंबित मामलों को प्राथमिकता से निराकृत करने के निर्देश दिए।
  • अनुविभाग अधिकारी श्री खेमलाल वर्मा ने कहा कि इस दिशा में कार्य किया जा रहा है।
  • गर्मी के मौसम को देखते हुए कार्यालय में आम जनता के लिए पेयजल की व्यवस्था रखने के निर्देश भी उन्होंने दिए।
  • उन्होंने कहा कि कार्यालय में सेटअप से संबंधी समस्या हो अथवा किसी भी तरह का मार्गदर्शन हो, तुरंत उच्चतर कार्यालय से संपर्क करें।
  • राजस्व अधिकारी के रूप में अपने क्षेत्र में नियमित निरीक्षण करें तथा यहां की स्थिति के संबंध में प्रतिवेदन प्रदाय करें।
  • इस मौके पर डिप्टी कमिश्नर मोनिका कोड़ो एवं अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here