रायपुर 24 मार्च, 2020। सरकार की तमाम कोशिशों के बावजूद लोग कोविड 19 यानी कोरोना वायरस के खतरे को गंभीरता से नहीं ले रहे नतीजतन कई तरह के हास्य मीम यानी मजज़िया जोक्स सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं।
इसी वजह से आज भी लोग कोरोना के खतरे को हल्के में ले रहे हैं और सरकार की तमाम कोशिशों के बावजूद लोग सरेआम सड़कों पर घूम रहे हैं जिससे उन्हें ,उनके परिवार और पूरे देश को कोरोना की चपेट में आने का खतरा है।
कोरोना के खिलाफ अपने सोशल मीडिया हैंडल फेसबुक पर मोनाली दिलवा रही हैं साइबर शपथ
50 हज़ार से ज्यादा लोगों को अपने साइबर सिक्योरिटी अवेयरनेस मिशन के माध्यम से निःशुल्क साइबर सुरक्षा की ट्रेनिंग दे चुकी साइबर एक्सपर्ट मोनाली गुहा ने अपने फेसबुक हैंडल से लाइव कर लोगों को साइबर शपथ लेने के लिए जागरूक किया।
उन्होंने लोगों से अपील की है कि हम सभी कोरोना से लड़ने आज और अभी ये शपथ लें कि –
हम भारत के भावी नागरिक ये शपथ लेते हैं कि कोरोना से जुड़े किसी भी प्रकार के मीम, मज़ाकिया जोक या भ्रामक जानकारियां अपने शोशल मीडिया हैंडल पर शेयर नहीं करेंगे जिससे देश की एकता और अखंडता प्रभावित हो। अपनी ज़िम्मेदारी समझते हुए सरकार द्वारा दिए गए सभी निर्देशों का अक्षरशः पालन करेंगे एवम अपने परिवार और समाज को जागरूक एवम सुरक्षित रखने में सरकार का पूरा सहयोग करेंगे।
कोरोना के संकटकाल में लोगों को भ्रमित करना साइबर अपराध, साइबर टेररिज़्म के तहत हो सकती है कानूनी कार्यवाही
साइबर फोरेंसिक एक्सपर्ट मोनाली गुहा छत्तीसगढ़ पुलिस अकादेमी एवम छत्तीसगढ़ प्रशासन अकेडमी में साइबर सुरक्षा एवम क्रिमिनल इन्वेस्टिगेशन की ट्रेनर भी हैं। उन्होंने बताया कि किसी भी तरह की भ्रामक जानकारियां जिनसे देश की एकता एवम अखंडता प्रभावित हो सकती हो, ऐसी जानकारियां फैलाने पर अपराधी के खिलाफ आईटी एक्ट सेक्शन 66F के तहत कानूनी कार्यवाही की जा सकती है। कोरोना को लेकर जितने भी लोग मज़ाकिया पोस्ट या फ़र्ज़ी न्यूज़ वायरल कर रहे हों सतर्क हो जाएं अन्यथा ऐसे लोगों से निपटने कड़ी कार्यवाही की जाएगी ।
साइबर एक्सपर्ट मोनाली गुहा की प्रधानमंत्री नरेन्द्रमोदी से अपील , जनता कर्फ्यू की तर्ज पर देश को पुनः दिलाएं साइबर शपथ
इस लाइव के माध्यम से मोनाली गुहा ने देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से ये अपील की है कि कोरोना से लड़ने के लिए इंटरनेट पर भी फैलाई जा रही भ्रामक जानकारियों और मीम यानी कोरोना से जुड़े मज़ाकिया पोस्ट को रोकना भी ज़रूरी है ताकि पूरा देश इस गंभीर महामारी को अतिगम्भीरता से ले जिससे सरकार द्वारा किए जा रहे प्रयासों का लोग एक स्वर में समर्थन करें । उन्होंने अपील की ,कि जिस तरह जानता कर्फ्यू को लेकर पीएम ने लोगों से अपील की थी औऱ पूरा देश एकजुट होकर उनके साथ खड़ा था वो इसी तर्ज पर लोगों को साइबर शपथ भी दिलवाएं की जब तक हम भारत से कोरोना महामारी को जड़ से नहीं मिटा देते हम मे से कोई भी किसी भी प्रकार की भ्रामक जानकारी ,फेक न्यूज़ या फनी पोस्ट -मीम अपने किसी भी शोशल मीडिया हैंडल पर शेयर नहीं करेंगे एवम सरकार द्वारा नागरिकों के हितों में उठाए गए कदमों का शतप्रतिशत समर्थन करेंगे।
साइबर एक्सपर्ट का मानना है कि देश की जनता स्थिति की गंभीरता को समझेगी जिससे इंटरनेट पर फैलाए जा रहे झूठ औऱ भ्रामक जानकारियों पर भी विराम लगाया जा सकेगा ।