विंग कमांडर अभिनंदन को मिलेगा वीर चक्र, पाक का लड़ाकू विमान F-16 मार गिराया था.. मिटी अग्रवाल को भी दिया जाएगा युद्ध सेवा मेडल..

0
128

नई दिल्ली। विंग कमांडर अभिनंदन को वीर चक्र सम्मान से नवाजा जाएगा। वहीं मिटी अग्रवाल को युद्ध सेवा मेडल दिया जाएगा। सरकार ने यह फैसला लिया है। भारतीय वायुसेना द्वारा बालाकोट एयरस्ट्राइक के बाद पाकिस्तानी लड़ाकू विमान जम्मू-कश्मीर में भारतीय वायुसीमा में घुसे थे। इस दौरान विंग कमांडर अभिनंदन ने पाकिस्तानी लड़ाकू विमान एफ-16 को मार गिराया था।

वहीं बालाकोट एयर स्ट्राइक के बाद 27 फरवरी, 2019 को भारत तथा पाकिस्तान के बीच हुए हवाई संघर्ष के दौरान फाइट कंट्रोलर की भूमिका निभाने के लिए भारतीय वायुसेना के स्क्वाड्रन लीडर मिन्टी अग्रवाल को युद्ध सेवा मेडल प्रदान किया जाएगा।

अभिनंदन ने बालाकोट एयर स्ट्राइक के बाद पाकिस्तान के F-16 विमान को मार गिराया था। विंग कमांडर को यह सम्मान स्वतंत्रता दिवस के दिन दिया जायेगा। इसके साथ ही स्क्वार्डन लीडर मिंटी अग्रवाल को युद्ध सेवा मेडल दिया जाएगा। मिंटी को यह पुरस्कार बालाकोट एयरस्ट्राइक के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच हवाई संघर्ष के दौरान दिए गए उनके योगदान के लिए दिया गया है।

विंग कमांडर मिग 21 उड़ाने के लिये तैयार

विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान बहुत जल्द मिग 21 उड़ाने के लिए तैयार हैं। एक मेडिकल बोर्ड ने फाइटर कॉकपिट में उनकी वापसी का रास्ता साफ कर दिया है। सूत्रों के हवाले से यह जानकारी आई थी। पीटीआई भाषा के आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक आईएएफ बेंगलुरु के इंस्टीट्यूट ऑफ एयरोस्पेस मेडिसिन ने वर्तमान को दोबारा उड़ान भरने की मंजूरी दे दी। इस मंजूरी से पहले उनकी चिकित्सीय जांच हुयी और वह उसे पास कर गए। विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान को जब पाकिस्तानी सेना ने पकड़ा था तब उन्होंने अदम्य साहस का परिचय दिया, जिसकी तारीफ की जाती है। पायलट को एक मार्च को पाकिस्तान ने छोड़ा था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here