शर्मनाक मामला: सोशल मीडिया के माध्यम से चल रहा था वाइफ स्वैपिंग का घिनौना खेल, ऐसा खुला राज, 4 गिरफ्तार…

0
100

02 मई 2019, तिरुअनंतपुरम। जैसे जैसे समाज बोल्‍ड होता जा रहा है रिश्‍तों के कई नए-नए रूप सामने आ रहे हैं। इन दिनों समाज में वाइफ स्‍वैपिंग का कांसेप्‍ट चर्चा का विषय बना हुआ है क्‍योंकि केरल में एक ऐसा ही मामला सामने आया है। यहां एक शख्‍स अपनी पत्‍नी को लेकर दो लोगों के घर गया और उसे उनके साथ सोने को मजबूर किया। पत्‍नी ने इसका विरोध किया लेकिन फिर भी उसे ऐसा करना पड़ा। उसके बाद ये सिलसिला शुरू हो गया और रोज वो शख्‍स अजनबियों के साथ पत्‍नी को सोने के लिए कहने लगा। पुलिस ने अब वाइफ स्‍वैपिंग के इस घिनौने मामले में 4 लोगों को गिरफ्तार किया है। अलप्पूजहा जिले की कयामकुलम टाउन पुलिस के पास एक महिला ने शिकायत दर्ज कराई थी। विस्‍तार से जानिए पूरा मामला

सोशल मीडिया का करता था इस्‍तेमाल, घर पर बुलाता था कपल्‍स

  • जानकारी के मुताबिक आरोपी पति वाइफ स्वैपिंग के लिए सोशल मीडिया ऐप का इस्तेमाल करता था।
  • वह लोगों को उनकी पत्नी के साथ बुलाता था और अपनी पत्नी को उनके साथ और उनकी पत्नी को अपने साथ बैडरूम में ले जाकर संबंध बनाता था।
  • पुलिस ने बताया कि पूछताछ में आरोपी पति ने कबूल किया है कि वो ये सब शारीरिक संतुष्टि के लिए करता था जो उसे अपनी पत्नी से नहीं मिलती थी।
  • पुलिस ने बताया कि वाइफ स्वैपिंग का सिलसिला पिछले साल मार्च 2018 से शुरू हुआ था।

ShareChat पर होती थी बातें

  • पुलिस के मुताबिक आरोपी शख्स ने सोशल मीडिया ऐप ShareChat के जरिए अरशद नाम के एक शख्स से सबसे पहले संपर्क किया था।
  • अरशद कालिकट का रहने वाला है। कुछ दिनों तक इस ऐप पर बातचीत करने के बाद इस शख्स ने अपनी पत्नी पर अरशद के साथ सोने के लिए दबाव बनाना शुरू कर दिया।
  • यहां आपको बता दें कि आम तौर पर जब आप व्हाट्सऐप या मैसेंजर का इस्तेमाल करते हैं तब आपको मालूम रहता है कि आप किससे बात कर रहे हैं लेकिन ShareChat में यह सुविधा है कि आप बिना अपनी पहचान बताए किसी से बातचीत कर सकते हैं।
  • बहरहाल इस मामले में ShareChat पर कुछ दिनों तक चली बातचीत के बाद दोनों एक आपसी समझौते पर पहुंचे और दोनों ने मिलने की तारीख और जगह भी तय कर ली।
    यह आपसी समझौता था ‘वाइफ स्वैपिंग’ का यानी एक-दूसरे की पत्नियों के साथ संबंध बनाने का।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here