महिला एवं बाल विकास मंत्री अनिला भेंडिया ने दल्लीराजहरा को दी 2.56 करोड़ के विकास कार्यों की सौगात, 114 विकास कार्यों का किया शिलान्यास..

0
103

28 अगस्त 2019, बालोद। प्रदेश की महिला एवं बाल विकास तथा समाज कल्याण मंत्री अनिला भेंडिया ने बुधवार को दल्लीराजहरा नगर पालिका क्षेत्र के अंतर्गत दो करोड़ 56 लाख 33 हजार रुपये लागत के विभिन्ना 114 विकास कार्यों का शिलान्यास किया।

मंत्री भेंडिया ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि सबके सहयोग से छत्तीसगढ़ को विकसित राज्य बनाना है। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ से कुपोषण दूर करने के लिए सबका सहयोग जरूरी है। छत्तीसगढ़ को कुपोषण मुक्त राज्य बनाना है। आज के बधो कल का भविष्य हैं, भविष्य को मजबूत बनाने के लिए बधाों का स्वस्थ होना जरूरी है।

इससे पूर्व मंत्री भेंडिया का सर्व समाज ने फूल-मालाओं से स्वागत किया। स्वागत भाषण नगर पालिका अध्यक्ष काशीराम निषाद ने दिया। एसडीएम आरएस ठाकुर ने नगर पालिका परिषद दल्लीराजहरा के नामांकित एल्डरमेनों को शपथ दिलाया। इस अवसर पर नगर पालिका परिषद की उपाध्यक्ष रूखसाना बेगम सहित पार्षद, क्षेत्र के जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक रविन्द्र भेंडिया, पीयूष सोनी संगीता नायर और बड़ी संख्या में नागरिक मौजूद थे।