अहिवारा में सटोरियों के खिलाफ कार्रवाई के लिए युवा कांग्रेस ने खोला मोर्चा, युकां अध्यक्ष ने कहा- पुलिस नहीं करेगी कार्रवाई तो हम जारी कर देंगे सटोरियों की लिस्ट..

0
311

28 अगस्त 2019, भिलाई। अहिवारा विधानसभा क्षेत्र में जुआरी और सटोरियों का नेटवर्क बढ़ते जा रहा है। पुलिस इनके खिलाफ कार्रवाई नहीं कर रही है। इससे प्रदेश सरकार की छवि खराब हो रही है। यह कहना है अहिवारा विधानसभा के युवा कांग्रेस अध्यक्ष अमन सिंह का। पुलिस प्रशासन से मांग करते हुए अमन ने कहा कि, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री और कैबिनेट मंत्री के गृह विधानसभा अहिवारा में अधिकारियों और कुछ जनप्रतिनिधियों के संरक्षण में सट्टा और जुआ चलाया जा रहा है। जिससे क्षेत्र के युवाओं पर बुरा असर पड़ रहा है। इन सटोरियों की वजह से सरकार का नाम ख़राब हो रहा है। अगर एसपी, थाना प्रभारी तत्काल निर्णय लेकर कार्रवाई नही करते हैं तो युवा कांग्रेस सटोरियों की सूची बनाकर थाने में कार्रवाई करने की अपील करेगी। अमन ने कहा कि, क्षेत्र में कई लोगों का इसमें हस्तक्षेप है। इस पर रोक लगाने की मांग को लेकर युवा कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल मंत्री गुरुरुद्र कुमार से मुलाकात करेगा।