वापस आ रहे श्रमिकों का सरकार बनाएं श्रमिक पोर्टल ताकि उद्योगों में स्थानीय को मिले रोजगार: प्यारेलाल साहू

0
105

रायपुर। जिला कांग्रेस कमेटी रायपुर ग्रामीण के पूर्व महामंत्री एवं साहू समाज युवा प्रकोष्ठ रायपुर संभाग के अध्यक्ष प्यारे लाल साहू ने प्रेस के माध्यम से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को रोजी- रोटी की तलाश में अपने गृह राज्य छग छोड़कर अन्य प्रदेशों में पलायन किए हजारो मजदूर अपने गृह राज्य वापस लौट रहे हैं ऐसे मजदूरों को छत्तीसगढ़ के स्थानीय उद्योगों एवं फर्मो में रोजगार की व्यवस्था की मांग की है।

श्री साहू ने सुझाव दिया कहा कि छत्तीसगढ़ की समस्त पंचायतें का डिजिटलीकरण हो चुका है एवं सभी पंचायतों में पंचायत सचिव के साथ साथ कम्पूटर आपरेटर भी रहते है, अगर सरकार ‘छत्तीसगढ़ के जो श्रमिक दूसरे राज्यों से लौट रहे हैं उनके नाम, पता, उम्र, मोबाइल नंबर एवं तकनीकी दक्षता में जानकार है इसे एक श्रमिक पोर्टल बनाकर तत्काल वेबसाइट में डालने की व्यवस्था करे।

उन्होंने कहा है कि मजदूरो की डाटा बनाने से छतीसगढ़ के जो मजूदर बाहर से वापस आ रहे है, उन्हें तत्काल छतीसगढ़ के उद्योगों में काम दिलाने मे सहुलियत होगी एवं भविष्य में इन्हें बाहर भी नहीं जाना पड़ेगा साथ ही सरकार को बाहर से लौट चुके मजदूरों की स्किल बढाने के लिए सरकारी तकनिकी संस्थानों के साथ साथ निजी संस्थनों में साय: काल हिंदी भाषा समग्र मौड्यूल बनाकर उद्योग आधारित पढ़ाई एवं ट्रेनिंग की शुरुवात करने की मांग की साथ ही उद्योगों को भी श्रमिकों को स्किल्ड बनाने के लिए अपने उद्योगों में भी ट्रेनिंग देने शुरू करने की मांग की ताकि छत्तीसगढ़ के उद्योगों को यही के कुशल श्रमिक मिले इससे यहां के लोगों को रोजगार भी मिलेगा एवं भविष्य में श्रमिकों का पलायान भी नहीं होगा।