दुनिया को अलविदा कह गए वर्ल्ड कप 1983 के हीरो यशपाल शर्मा, हार्ट अटैक से हुआ निधन….

0
238

नयी दिल्ली 13 जुलाई 2021। पूर्व अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेटर यशपाल शर्मा नहीं रहे। 1983 विश्व कप टीम के सदस्य रहे यशपाल का आज सुबह दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। वो 66 साल के थे। यशपाल शर्मा के निधन पर पूर्व कप्तान कपिलदेव टीवी चैनल से बात करते हुए रोने लगे। आज सुबह उन्हें हार्ट अटैक आया था, जिसके बाद उन्हें तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। दांये हाथ के बल्लेबाज यशपाल शर्मा सफल बल्लेबाज के रूप में जाने जाते हैं।

1983 वर्ल्ड कप के हीरो थे शर्मा
1983 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज के खिलाफ जीत के साथ शुरुआत की। इसमें शर्मा की अहम भूमिका थी। जब वह क्रीज पर उतरे तो टीम का स्कोर तीन विकेट पर 76 रन था जो जल्द ही पांच विकेट पर 141 रन हो गया।

शर्मा ने 120 गेंद पर 89 रन की पारी खेली। उन्होंने अच्छे शॉट तो लगाए ही साथ ही विकेट के बीच अच्छी दौड़ भी लगाई। इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आक्रामक 40 रन हों या फिर इंग्लैंड के खिलाफ मुश्किल हालात में खेली गई 61 रन की पारी। शर्मा ने टूर्नमेंट में 34.28 के औसत से 240 रन बनाए। भारत ने अंत में वर्ल्ड कप अपने नाम किया।