पूल पर पहले स्कूटी खड़े किया, फिर आत्महत्या करने नाले में कूद गयी युवती, पानी के तेज बहाव के चलते फंसी झाड़ियों में..

0
95

10 अगस्त 2019, जांजगीर चाम्पा। अज्ञात कारणों से युवती ने तुष्मा के पास स्थित कंजी नाला पुल पर स्कूटी खड़ी कर उफान मार रहे नाले में छलांग लगा दी। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस व ग्रामीण मौके पर पहुंचे और युवती को नाला से बाहर निकालकर सीएचसी नवागढ़ पहुंचाया गया। यहां उपचार के बाद युवती को परिजनों के सुपुर्द किया गया।

पुलिस के अनुसार शिवरीनारायण थाना क्षेत्र के तुष्मा के पास कंजी नाला में एक युवती स्कूटी से पहुंची और स्कूटी पुल के ऊपर खड़ी कर कंजी नाला में कूद गई। पानी के तेज बहाव के चलते युवती नाले की झाड़ियों में फंस गई।

कंजी नाला की झाड़ी में युवती को फंसा देख राहगीर व ग्रामीण मौके पर पहुंंचे और उसे बचाने के लिए नाला में उतरने का प्रयास करने लगे, मगर युवती द्वारा बचाने का प्रयास करने पर गहरे पानी में जाकर आत्महत्या करने की बात कही जाने लगी। इससे भयभीत होकर ग्रामीणों ने इसकी जानकारी डायल 112 को दी गई। घटना की सूचना मिलते ही डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची, मगर युवती झाड़ियों में फंसी रही।

कुछ देर बाद युवती बेहोश होने लगी। युवती को बेहोश होता देख गांव के एक तैराक ने नाले में उतरकर उसे बड़ी मशक्कत से बाहर निकाला। घटना के बाद युवती को सीएचसी नवागढ़ पहुंचाया गया। यहां उपचार के बाद युवती से पूछताछ की गई।

पूछताछ में उसने शिवरीनारायण थाना क्षेत्र का होना बताया। पुलिस ने युवती के परिजनों को इसकी जानकारी दी। सूचना मिलते ही परिजन अस्पताल पहुंचे। युवती की हालत में सुधार होने के बाद युवती को परिजनों के सुपुर्द किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here