घर में झगड़ा होने से अरपा नदी में कूदकर युवक ने की आत्महत्या, तालाब में डूबने से नाबालिग की मौत

0
111

बिलासपुर : प्रदेश में आज अलग-अलग जगहों पर दो वारदातें हुई हैं जिसमें पानी मे जाने से एक युवक और एक नाबालिग की मौत हो गई। नाबालिग की मौत जहां गहराई में पानी मे फंस जाने से हुई तो वहीं एक युवक ने आत्महत्या की। आत्महत्या करने वाला युवक इंदिरा सेतु से नीचे छलांग लगाकर कूद गया। मृतक युवक सरकंडा का रहने वाला था। वहीं नाबालिग 12 वर्षीय बच्चा चकरभाठा का निवासी था जो तालाब में डूब गया।

केस- 1:
झगड़ा होने के बाद घर से निकल गया था युवक

सरकंडा क्षेत्र के खमतराई निवासी दीपक साहू (22) का सोमवार रात किसी बात को लेकर परिजन से झगड़ा हो गया था। इसके बाद वह गुस्से में घर से निकल गया। थोड़ी देर बाद दीपक ने परिजन को कॉल किया कि वह आत्महत्या करने जा रहा है। वह चाहे तो इंदिरा सेतु पर आ जाएं। इस पर घबराए परिजन मौके पर पहुंचे।

परिजनों के सामने कूद गया
परिजन जैसे ही पुल के पास पहुंचे युवक ने उन्हें देखते ही नदी में छलांग लगा दी। इस पर परिजन ने घबराकर पुलिस को कॉल किया। पुलिस मौके पर पहुंची और युवक की तलाश शुरू की, लेकिन रात काफी होने के कारण अंधेरे में कुछ पता नहीं चल पा रहा था। ऐसे में मंगलवार सुबह से फिर युवक की तलाश शुरू की गई।

केस-2:
गहराई में फंसकर डूबा

चकरभाठा के ग्राम रहंगी निवासी गोपल उर्फ कल्लू श्रीवास (12) पिता इतवारी श्रीवास रोज अपनी दादी के साथ नहाने जाता था। सोमवार को वह अकेला ही चला गया और तालाब में नहाने लगा। इसी दौरान वह नहाते हुए गहरे पानी में चला गया और डूब गया। काफी देर बीतने के बाद भी जब गोपल नहीं लौटा तो परिजन ने तलाश शुरू की।

कपड़ा मिला तो तालाब में डूबने की आशंका हुई
परिजन को तालाब के किनारे ही बच्चे का कपड़ा मिला है। चकरभाठा पुलिस को सूचना दी। पुलिस की टीम पहुंची। ग्रामीणों की मदद से पानी के अंदर खोजबीन की। तालाब बड़ा है और पानी भरा हुआ है। 5 घंटे तक ऑपरेशन चला, पर बालक नहीं मिला। इसके बाद गोताखोर और पुलिस लौट गई। मंगलवार को फिर तलाश शुरू की गई।