बिना सीएम व स्पीकर के चलेगी इस राज्य में सदन की कार्यवाही, पढ़िए पूरी खबर

0
357

हरियाणा : हरियाणा में विधानसभा सत्र गुरुवार से शुरू हो रहा है मगर उससे पहले कोरोना रिपोर्ट ने सब तहस नहस कर दिया। यहां सीएम मनोहर लाल खटटर समेत, विधानसभा स्पीकर, विधायक व 3 अन्य कर्मचारी संक्रमित हुए हैं। यह पहला मौका होगा जब सदन की कार्यवाही बिना मुख्यमंत्री और स्पीकर के होगी। सीएम मनोहर लाल ने सोमवार सुबह ही अपना कोरोना टेस्ट पंचकूला की कोविड लैब में जांच कराया था। शाम को रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर सीएम ने ट्वीट कर खुद के संक्रमित होने की जानकारी दी| साथ ही उन्होंने बीते सप्ताह तक संपर्क में आए सहयोगियों, नेताओं व अफसरों को टेस्ट कराने व खुद को सख्ती से गृह संगरोध में रखने के लिए कहा है। 

कर्मचारी भी संक्रमित
सीएम, विधानसभा स्पीकर, इंद्री व रतिया के भाजपा विधायक की भी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। एमएलए हॉस्टल-सेक्टर- 3 के तीन कर्मचारी भी संक्रमित पाए गए हैं। यह पहला मौका होगा जब बिना सीएम, स्पीकर के सदन की कार्यवाही चलेगी।
साथ ही स्पीकर ज्ञान चंद गुप्ता ने रविवार को अपना टेस्ट कराया था, जिसकी रिपोर्ट सोमवार को पॉजिटिव आई।

जल्द होगा दूसरा टेस्ट
इसके अलावा इंद्री से विधायक राम कुमार कश्यप और रतिया के विधायक लक्ष्मण नापा भी संक्रमित निकले हैं। सीएम, गुप्ता व कश्यप सत्र में हिस्सा नहीं ले पाएंगे। स्पीकर फिलहाल गृह संगरोध (होम क्वारंटीन) में रहेंगे। उनका जल्दी दूसरा टेस्ट हो सकता है।