कोरोना का तांडव, छत्तीसगढ़ में पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी की भतीजी करुणा शुक्ला सहित 227 की कोरोना से मौत, सीएम बघेल ने व्यक्त किया शोक

0
111

रायपुर। छत्तीसगढ़ में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की भतीजी और कांग्रेस नेता करुणा शुक्ला का सोमवार देर रात निधन हो गया। कोरोना संक्रमण के कारण वे रायपुर के रामकृष्ण अस्पताल में भर्ती थीं। यहीं देर रात 12.40 बजे उनका निधन हुआ।

24 घंटे में 227 लोगों की कोरोना से मौत

प्रदेश में कोरोना का कहर थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। सोमवार को प्रदेश में सर्वाधिक 227 लोगों की मौत हुई। इनमें अटल बिहारी वाजपेयी की भतीजी व पूर्व सांसद कुरुणा शुक्ला भी शामिल है। उनका 14 अप्रैल से रामकृष्ण केयर अस्पताल में कोरोना का इलाज चल रहा था। उनका अंतिम संस्कार बलौदाबाजार में होगा। राज्यपाल अनुसुइया उइके, सीएम भूपेश बघेल और स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने उनके निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है।

सीएम बघेल ने निधन को बताया निजी क्षति

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शोक संदेश में उनके निधन को निजी क्षति बताया और कहा कि निष्ठुर कोरोना ने मुझसे मेरी चाची को छीन लिया दी है। करुणा शुक्ला के पिता अवध बिहारी वाजपेयी, पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी के बड़े भाई थे। वे 2014 में भाजपा छोड़कर कांग्रेस में शामिल हो गई थीं। वे 1993 में पहली बार विधायक बनीं। 2004 में भाजपा के टिकट पर जांजगीर से सांसद बनी थीं।