बिलासपुर हाईकोर्ट ने जारी किया आदेश, 5 मई तक सारी सुनवाई हुई रद्द

0
101

बिलासपुर। प्रदेश में कोरोना की रफ़्तार लगातार जारी है। छत्तीसगढ़ में बढ़ते संक्रमण ने सब की परेशानी बढ़ा दी है। शासन और प्रशासन लगातार इसकी चेन को तोड़ने की कोशिशों में लगा है। जिसके चलते प्रदेश के अलग-अलग जिलों में लॉकडाउन बढ़ाया गया। कोरोना के काले साये की वजह से न्यायालयों में भी ताले लटके हैं। अब छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट में भी सुनवाई नहीं होगी। हाईकोर्ट ने 5 मई तक सारी सुनवाई रद्द कर दी है।

एडिशनल रजिस्ट्रार ज्यूडिशियल के सामने हो सकेंगे पेश

आदेश में कहा गया कि कोरोना संक्रमण के कारण बिलासपुर में लॉकडाउन बढ़ा दिया गया है। इससे सभी सरकारी संस्थानें बंद हैं। जिला न्यायलय भी बंद हैं। अब 5 मई तक बिलासपुर हाईकोर्ट में भी कोई सुनवाई नहीं होगी। केवल बहुत जरूरी मामले की सुनवाई रजिस्ट्रार ज्यूडिशियल और एडिशनल रजिस्ट्रार ज्यूडिशियल के समक्ष प्रस्तुत किए जा सकेंगे।