नेक पहल : छत्तीसगढ़ के अधिकारी अपने पैसे से लगवाएंगे कोरोना का टीका, राज्य सरकार की राशि बचाने के इरादे से लिया निर्णय

0
74

रायपुर। देश और प्रदेश में कोरोना की वजह से कई संकट पैदा हो गए हैं। कही दवा नहीं मिल रही है तो कही ऑक्सीजन नहीं मिल पा रही है। वैश्विक महामारी से उपन्न हुए इस संकट को देखते हुए राज्य के प्रशासनिक सेवा संघ ने अच्छी पहल की है। अधिकारी अपने पैसे से कोरोना का टीका लगवाने का फैसला लिया। जबकि भूपेश सरकार ने 18 साल से ज्यादा उम्र के सभी लोगों को फ्री में वैक्सीनेशन करने का ऐलान किया है।

राज्य सरकार की राशि बचाने के इरादे से लिया निर्णय

राज्य सरकार की राशि बचाने के इरादे से राज्य के अधिकारी ने यह निर्णय लिया है। अधिकारी न केवल अपने पैसों से अपने लिए टिका खरीदेंगे बल्कि अपने परिवारजनों को भी टीका लगवाएंगे। राज्य प्रशासनिक सेवा संघ ने निर्णय लिया है कि सभी सरकारी टीकाकरण केंद्र में जाकर टीका लगवाएंगे। वहीं टीके की राशि भी देंगे।