आज सदन में सरकार पेश कर सकती है अनुपूरक बजट, प्रश्नकाल में जवाब देने खड़े होंगे शिक्षा मंत्री और राजस्व मंत्री..

0
66

18 जुलाई 2019, रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा के मानसून सत्र में आज सरकार अनुपूरक बजट पेश कर सकती है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अनुपूरक बजट पेश कर सकते हैं। चालू वित्तीय वर्ष का यह पहला अनुपूरक बजट होगा। यह बजट करीब 3 हजार करोड़ रुपये की होने की संभावना है। सत्र के अंतिम दिन शुक्रवार को इस पर चर्चा भी हो सकती है। छत्तीसगढ़ विधानसभा का मॉनसून सत्र 12 से 19 जुलाई तक का है।

विधानसभा में आज पहले प्रश्नकाल के दौरान स्कूल शिक्षा और राजस्व मंत्री के विभागों से जुड़े सवाल-जवाब होंगे।इसके बाद विपक्ष की तरफ से किसान कर्जमाफी के साथ कोरबा जेल में बंदी की मौत का मुद्दा भी उठाया जा सकता है। छत्तीसगढ़ में किसानों की कर्जमाफी का मुद्दा एक बार फिर गरमा सकता है। विपक्ष की तरफ से इस किसानों के मुद्दे पर ध्यानाकर्षण प्रस्ताव दिया गया है।

इसके अलावा आज खाद्य मंत्री अमरजीत भगत छत्तीसगढ़ खाद्य एवं पोषण सुरक्षा (संशोधन) विधेयक 2019 प्रस्तुत करेंगे। पंचायत मंत्री टीएस सिंहदेव छत्तीसगढ़ पंचायती राज (संशोधन) विधेयक 2019 भी प्रस्तुत करेंगे। दोनों विधेयक को अनुमति मिलने के बाद सत्र के अंतिम दिन 19 जुलाई को इसपर चर्चा हो सकती है। इसके अलावा चार और संशोधन विधेयकों पर भी चर्चा हो होगी। जिसमें सुंदरलाल शर्मा मुक्त विश्वविद्यालय, पत्रकारिता विवि और संगीत विश्वविद्यालय को लेकर संशोधन विधेयक साथ ही शहरी क्षेत्रों में भूमिहिनों को जमीन का पट्टा देने के लिए संशोधन विधेयक भी शामिल है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here