सदन में अजय चंद्राकर ने बोल दिया आदिवासी मंत्री तो हुआ हंगामा, मामला शांत कराने स्पीकर महंत ने अजीत जोगी से मांगा एक्सपर्ट व्यू…पढ़िए फिर क्या हुआ

0
87

18 जुलाई 2019, रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा में प्रश्नकाल के दौरान सदन में विधायक एवं पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर द्वारा ‘आदिवासी मंत्री’ बोले शब्द का उपयोग करने पर हंगामा हो गया। सत्ता पक्ष के सदस्यों ने भाजपा सदस्य अजय चंद्राकर से माफी मांगने की मांग की और आदिवासियों को अपमान करना बंद करो के नारे लगाने लगे।

मामला शांत न होते देख स्पीकर ने पूर्व मुख्यमंत्री और जेसीसीजे प्रमुख अजीत जोगी से कहा आपसे एक्सपर्ट व्यू की अपेक्षा है। इसके बाद अजीत जोगी ने अजय चंद्राकर को माफी मांगने की नसीहत दी। एक्पर्ट ओपिनियन में अजीत जोगी ने कहा, जातिवादक शब्द को उपयोग न करें। अजय जी कह दें कि प्रवाह में बोलते हुए उनसे हो गया, इससे उनका कद बढ़ेगा। अजीत जोगी ने कहा, जातिसूचक बातें नहीं होनी चाहिए। अजय बहुत वरिष्ठ सदस्य हैं उन्हें अपने शब्द वापस लेना चाहिए। इससे उनका कद बढ़ेगा ही और घटेगा नहीं।

अजीत जोगी के बात खत्म करने पर स्पीकर ने कहा- एक्सपर्ट व्यू के बाद अजय चंद्राकर को अपनी बात कहनी चाहिए। अजय चंद्राकर ने कहा, अब कभी इस तरह के शब्दों का प्रयोग नहीं किया जाना चाहिए, यह भी देखा जाना चाहिए कि इस तरह के शब्दों का प्रयोग कब से और किन संदर्भों में किया गया है। अगर मेरे माफी मांगने से प्रदेश की संस्कृति की रक्षा होती है और संसदीय परंपराएं मजबूत होती हैं तो मैं सौ बार माफी मांगने को तैयार हूं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here