दंतेवाड़ा उपचुनाव के लिए बीजेपी प्रत्याशी ओजस्वी मंडावी ने भरा नामांकन फॉर्म, 4 सितंबर है नामांकन की लास्ट तारीख, अब तक इतने लोगों ने ख़रीदा है फॉर्म..

0
105

02 सितंबर 2019, दंतेवाड़ा। विधानसभा उपचुनाव की घोषणा होने के बाद से ही ​जिले में राजनीति गरमाने लगी है। दंतेवाड़ा उपचुनाव के लिए बीजेपी ने अपने उम्मीदवार दिवंगत भीमा मंडावी की पत्नी ओजस्वी मंडावी को बनाया है। सोमवार को उपचुनाव के चुनावी दंगल में ओजस्वी मंडावी ने नामांकन फार्म जमा करने कलेक्ट्रेट पहुंची। ओजस्वी के साथ चैतराम अटामी, कमला विनय नाग, मुन्ना मरकाम, नंदलाल मुड़ामी, के साथ तमाम जिले के भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।

जानकारी के अनुसार उपचुनाव के लिए अब तक कई उम्मीदवारों ने नामांकन फार्म खरीद लिया है। जिसमें कांग्रेस से देवती कर्मा, BSP से केशव नेताम, AAP से बल्लु भवानी, भारतीय पंचायत पार्टी सुदरु कुंजाम, CPI से भीमसेन मंडावी ने नामांकन फार्म ले लिया है। वहीं आज भाजपा प्रत्याशी ओजस्वी मंडावी ने नामांकन फार्म जमा कर दिया है।

बता दें कि 4 सितंबर उपचुनाव में नामांकन की लास्ट तारीख है, उसके बाद 5 को स्क्रुटनी और 7 तक नाम वापसी की आखिरी तारीख है। इसके बाद 23 सितंबर को वोटिंग और 27 को मतगणना होगी।