मिनी इंडिया भिलाई में दिखा भाईचारा, मुस्लिम समाज ने शिवभक्त कांवरियों का फूल-माला से किया स्वागत

0
67

भिलाई 14 अगस्त, 2019। मिनी इंडिया भिलाई में बुधवार को भाईचारे का एक अनोखा नजारा देखने को मिला। भिलाई में मुस्लिम समाज ने बेहद दिलचस्प तरीके से कावड़ यात्रा में शामिल शिव भक्तों का स्वागत अभिनंदन किया। इसके साथ ही कावड़ियों को माला और शाल पहनाकर अमन शांति की दुआ की। इस दौरान भिलाई विधायक देवेंद्र यादव का भी गर्मजोशी से स्वागत किया।

मुस्लिम समाज ने बुधवार को सेक्टर 9 चौक में गंगा जमनी तहज़ीब की मिशाल पेश कर शिव भक्त काँवरिया यात्रा में निकले भिलाई विधायक और महापौर देवेंद्र यादव और उनके साथ यात्रा पर निकले सभी शिव भक्तों का इस्तेकबाल स्वागत अभिनंदन किया गया। वही कांवरियों को माला शाल पहना कर उनका इस्तेकबाल किया गया। फल जूस स्वालपहर वितरण भी किया गया। 

रज्जन अकील खान ने कहा कि छत्तीसगढ़ प्रदेश में सभी धर्मों के लोग रहते है और हमारा छत्तीसगढ़ धार्मिक एकता का प्रतीक है। जहां सभी धर्मों के लोग आपसी भाईचारा एव मोहब्बत से सभी एक दूसरे के सुख एवं दुख में साथ खड़े होते है। आज मुस्लिम समाज भिलाई देश की एकता और अखंडता आपसी भाई चारा के लिए अमन शांति की दुआ सभी समाज के द्वारा माँगी गई।

मुख्य रूप से उपस्थित जिला कांग्रेस अध्यक्ष तुलसी साहू, नीता लोधी, बाबा खान, पप्पू खान, इमरान खान, शेख़ अकरम, अब्दुल शुभानी, अज्जु अहमद चौहान, इस्लाम खान, अफ़रोज़ खान, फ़िरोज़ खान, मोलना क़ारी इश्तियाक़, जावेद भाई, सहाफ़त हाफ़िज़, मोहम्मद अजहर जावेद, आसिफ खान, अफरोज खान, असलम शाहिद रजा, समीम भाई, मदरशा फ़ैजने करिमिया के बच्चों ने स्वागत किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here