छत्तीसगढ़ की सभी 11 लोकसभा सीटों पर उम्मीदवारों का एलान…. दुर्ग से विजय बघेल, रायपुर से बृजमोहन अग्रवाल, कोरबा से सरोज पाण्डेय को मिली टिकट

0
99
Candidates announced for all 11 Lok Sabha seats of Chhattisgarh... Vijay Baghel got ticket from Durg, Brijmohan Agarwal from Raipur, Saroj Pandey got ticket from Korba.

BJP ने 195 सीटों पर की उम्मीदवारों की घोषणा, वराणसी से तीसरी बार चुनाव लड़ेंगे PM मोदी…

रायपुर: BJP ने लोकसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है, इस सूची में छत्तीसगढ़ की सभी 11 लोकसभा सीटों पर प्रत्याशियों का एलान हो गया है। इस सूची में 195 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा की गई है, जिसमें 16 राज्य और दो केंद्र शासित प्रदेश शामिल है।

BJP ने रायपुर से बृजमोहन अग्रवाल को टिकट दिया है, वहीं
दुर्ग से विजय बघेल,
बस्तर से महेश कश्यप,
कोरबा से सरोज पाण्डेय,
सरगुजा से चिंतामणि महराज,
बिलासपुर से तोखन साहू,
राजनांदगांव से संतोष पाण्डेय,
महासमुंद से रूपकुमारी चौधरी,
रायगढ़ से राधेश्याम राठिया,
जांजगीर से कमलेश जांगड़
कांकेर- भोजराम नाग

बात की जाए BJP की हाईप्रोफाइल सीटों की तो PM मोदी तीसरी बार वाराणसी से चुनाव लड़ेंगे,
जबकि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह लखनऊ से चुनावी मैदान में होंगे. गुजरात के गांधीनगर से चुनाव लड़ेंगे अमित शाह, वहीं इस लिस्ट में पार्टी ने यूपी की 51 सीटों पर अपने उम्मीदवारों के नाम का एलान किया है.

वहीं बात की जाए मध्यप्रदेश की तो 24 सीटों के लिए प्रत्याशियों की लिस्ट जारी कर दी गई है। इनमें विदिशा से शिवराज सिंह चौहान,
गुना- ज्योतिरादित्य सिंधिया,
खजुराहो – वीडी शर्मा,
मुरैना- शिवमंगल सिंह तोमर,
सागर- लता वानखेड़े,
शहडोल- हिमाद्रि सिंह,
मंडला- फग्गन सिंह कुलस्ते,
दमोह- राहुल लोधी,
जबलपुर- आशीष दुबे,
भोपाल- आलोक शर्मा,
सीधी- राजेश मिश्रा,
रतलाम- अनिता नागर सिंह चौहान,
सतना- गणेश सिंह
होशंगाबाद- दर्शन सिंह चौधरी
ग्वालियर- भारत सिंह कुशवाहा
रीवा- जनार्धन मिश्र
खंडवा- ज्ञानेश्वर पाटिल
भिंड- संध्या राय
टीकमगढ़- वीरेंद्र खटिक
दमोह- राहुल लोधी
मंदसौर- सुधीर गुप्ता
देवास- महेंद्र सिंह सोलंकी
राजगढ़- रोडमल नागर
बैतुल- दुर्गा दास उइके।