मंत्रियों के प्रभार जिले फिर बदले गए…अनिला भेड़िया कवर्धा-बेमेतरा तो अमरजीत भगत होंगे बालोद और जशपुर प्रभारी, यहां देखिए मंत्रियों के प्रभार जिले..

0
198

09 जुलाई 2019, रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मंत्रियों के जिलों के प्रभार में आंशिक फेरबदल किया है। जिसके तहत पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री अब टी.एस. सिंहदेव जांजगीर-चांपा, बलौदाबाजार-भाटापारा और मुंगेली जिले के प्रभारी मंत्री होंगे। इसी प्रकार गृह एवं लोक निर्माण मंत्री ताम्रध्वज साहू बिलासपुर और गरियाबंद जिले, कृषि एवं जल संसाधन मंत्री रविन्द्र चैबे रायपुर और रायगढ़ जिले, स्कूल शिक्षा मंत्री डाॅ. प्रेमसाय सिंह टेकाम जगदलपुर और कोरबा जिले के प्रभारी मंत्री होंगे।

लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी एवं ग्रामोद्योग मंत्री गुरू रूद्र कुमार कांकेर, नारायणपुर और कोण्डागांव जिले, राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री जयसिंह अग्रवाल बीजापुर, दंतेवाड़ा और सुकमा जिले, उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल बलरामपुर-रामानुजगंज और सूरजपुर जिले तथा खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत जशपुर और बालोद जिले के प्रभारी मंत्री होंगे।

आवास एवं पर्यावरण तथा वन मंत्री मोहम्मद अकबर राजनांदगांव और दुर्ग जिले, वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री कवासी लखमा धमतरी और महासमुन्द जिले, नगरीय प्रशासन और श्रम मंत्री डाॅ. शिव कुमार डहरिया सरगुजा और कोरिया जिले तथा महिला एवं बाल विकास मंत्री अनिला भेड़िया बेमेतरा और कवर्धा जिले की प्रभारी मंत्री होंगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here