ICC World Cup 2019: भारत की जीत के बाद विराट कोहली पर लगा 25 प्रतिशत मैच फीस का जुर्माना..

0
89

23 जून 2019, साउथम्पटन। भारत की क्रिकेट वर्ल्ड कप में अफगानिस्तान पर 11 रनों की जीत की खुशी उस वक्त थोड़ी कम हो गई जब उसके कप्तान विराट कोहली पर जुर्माना लगाया गया। विराट पर यह जुर्माना शनिवार को हुए इस मैच के दौरान बहुत ज्यादा अपील करने की वजह से लगाया गया। कोहली पर 25 प्रतिशत मैच फीस का जुर्माना किया गया है।

आईसीसी की प्रेस रिलीज में बताया गया कि कोहली को आईसीसी की आचार संहिता की धारा 2.1 के उल्लंघन को दोषी पाया गया। इसके तहत खिलाड़ी इंटरनेशनल मैच के दौरान अत्याधिक अपील को दोषी पाया जाता है। यह मामला तब हुआ जब अफगानिस्तान की पारी के 29वें ओवर के दौरान कोहली अपील करते हुए अंपायर आलीम दार की तरफ दौड़ते हुए चले गए थे। जसप्रीत बुमराह की गेंद बल्लेबाज रहमत शाह के पैड्स पर लगी थी और कोहली दौड़कर एलबीडब्ल्यू की अपील कर रहे थे।

आईसीसी मैच रैफरी क्रिस ब्रॉड के सजा के फैसले को कोहली ने स्वीकार लिया इसलिए आधिकारिक सुनवाई की आवश्यकता नहीं पड़ी। कोहली के अनुशासनात्मक अकाउंट में एक डीमैरिट अंक भी जुड़ गया। सितंबर 2016 के बाद उनका इस तरह का दूसरा उल्लंघन था। 15 जनवरी 2018 को प्रिटोरिया टेस्ट में द. अफ्रीका के खिलाफ भी उनके अकाउंट में 1 डीमैरिट अंक जोड़ा गया था।

मैदानी अंपायर आलीम दार और रिचर्ड इलिंगवर्थ, थर्ड अंपायर रिचर्ड कैटलबर्ग और रिजर्व अंपायर माइकल गॉफ ने विराट पर यह आरोप लगाए थे। जब 24 महीनों के अंदर किसी खिलाड़ी के चार या ज्यादा डीमैरिट अंक हो जाए तो वह निलंबन अंक में बदल जाता है और खिलाड़ी को बैन किया जाता है। 2 निलंबन अंक से किसी खिलाड़ी को 1 टेस्ट या 2 वनडे या 2 टी20 मैचों के लिए बैन किया जाता है।

ऐसा रहा मैच का हाल :

भारत ने अफगानिस्तान पर 11 रनों से रोमांचक जीत दर्ज की। यह भारत की वर्ल्ड कप इतिहास में सबसे करीबी जीत है। भारत के 224/8 के जवाब में अफगानी पारी 49.5 ओवरों में 213 रनों पर समाप्त हुई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here