अनुकंपा नियुक्त, संविलियन समेत इन मांगों को लेकर शिक्षाकर्मी संघ ने मंत्री सिंहदेव और रविंद्र चौबे से की मुलाकात, पढ़िए शिक्षाकर्मियों को इससे क्या होगा फायदा..

0
162

रायपुर 12 जून, 2019। शालेय शिक्षाकर्मी संघ के प्रतिनिधि मंडल ने आज पंचायत एवं विकास मंत्री टीएस सिंहदेव और कृषि मंत्री रविंद्र चौबे से मुलाकात की है। प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र दुबे के नेतृत्व में संघ के पदाधिकारियों ने मुलाकात की। इस दौरान अनुकंपा नियुक्ति, सभी शिक्षाकर्मियों का संविलियन समेत विभिन्न मांगों को लेकर मंत्री टीएस सिंहदेव और मंत्री रविंद्र चौबे के समझ रखा। संघ के पदाधिकारियों ने मंत्रियों के सामने विभिन्न समस्याओं पर विस्तार पूर्वक चर्चा कर ज्ञापन भी सौंपा।

विरेंद्र दुबे ने बताया कि सभी विषयों पर विस्तार पूर्वक चर्चा हुई। जिसमें मंत्रियों की तरफ से चर्चा सकारात्मक रही। शासन स्तर पर जल्द ही उचित निर्णय लेने का ठोक आश्वासन मिला है। प्रतिनिधिमंडल में प्रांतीय महासचिव धर्मेश शर्मा, अमित शुक्ला, भानु प्रताप डहरिया, दिवंगत साथियों के परिवारों के सदस्य आदि सम्मलित थे।

इन मांगो को लेकर सौंपा ज्ञापन..

अनुकंपा नियुक्ति: पूर्व में पंचायत संवर्ग में कार्य करते हुए जिन साथियों का असमय देहांत हुआ था उनके परिवार के सदस्य को अनुकम्पा नियुक्ति प्रदान करेंगे। अनुकंपा नियुक्ति के प्रकरण के समाधान के लिए शासन स्तर पर पंचायत मंत्री ने स्वयं पहल करने की जिम्मेदारी ली। ताकि शासन इस पर महत्वपूर्ण निर्णय ले सके और अनुकंपा से संबंधित समस्यायों का समाधान हो सके।

संविलियन: दो वर्ष पूर्ण कर चुके सभी शिक्षकों (पं) का जनघोषण के अनुरूप शिक्षा विभाग में संविलियन किया जाए।

संविलियन निर्देश: जुलाई 2019 को होने वाले संविलियन हेतु दिशा निर्देश जारी नहीं हुए थे जिस पर शालेय शिक्षाकर्मी संघ के प्रांतीय महासचिव द्वारा 24 मई 2019 को ज्ञापन सौंपा गया था। साथ ही इस दिशा निर्देश एवं समय सारणी हेतु संचालनालय के सतत संपर्क में थे। संविलियन हेतु अलगे एक दो दिनों में आदेश जारी हो जाएंगे। गत वर्ष की भांति 15 जून से 15 अगस्त तक संविलियन की सारी प्रक्रिया पूर्ण कर लिया जाएगा।

वेतन विसंगति: देखने में आ रहा है कि संविलियन उपरांत भी सहायक शिक्षको के वेतन में बहुत सी विसंगति व्याप्त है, जिसे दूर करने की पहल की जाए साथ ही पदोन्नति से वंचित सभी शिक्षकों को उच्चत्तर वेतनमान प्रदान किया जाए।

पदोन्नति: संस्था प्रमुख, शिक्षक एवं व्यख्याता पदों पर पदोन्नति की प्रक्रिया प्रारंभ करेंगे।

महंगाई भत्ता: ज्ञातव्य हो कि वर्ष 2017 से शासन द्वारा घोषित महंगाई भत्ते की एक भी किस्त का आदेश पंचायत संवर्ग के शिक्षकों के लिए जारी नही हुआ है, लंबित महंगाई भत्ते की क़िस्त के आदेश जारी करेंगे।

लंबित एरियर्स: पंचायत विभाग से लंबित एरियर्स के लिए अतिरिक्त आबंटन जारी करेंगे।

वेतनमान निर्धारण: पुनरीक्षित वेतनमान का निर्धारण समयमान वेतनमान के आधार पर किया जाए।

स्थानांतरण नीति: सभी के लिए खुली स्थानांतरण नीति जारी करेंगे। इस पंचायत मंत्री टी एस बाबा ने बताया कि जल्द ही स्थानंतरण नीति जारी किये जाएंगे।

ग्रीष्मकालीन अवकाश: प्रदेश भर  में भीषण गर्मी एवं लू के प्रकोप को देखते हुए ग्रीष्मकालीन अवकाश को 30 जून तक बढ़ाया जाना चाहिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here