आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव का पीएम मोदी पर तीखा वार, कहा – अगर हम पान की दुकान पर भी रुक जाते, तो मोदी की रैली से ज्यादा भीड़ जुट जाती…

0
75

03 मार्च 2019, नई दिल्ली। आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रविवार को पटना में हुई विजय संकल्प रैली पर तीखा प्रहार किया है। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकारी तंत्र के बेजा इस्तेमाल के बावजूद मोदी की रैली में भीड़ नहीं जुट पाई। उन्होंने कहा है कि बिहार की धरती ने उन लोगों को औकात दिखा दिया है।

सरकारी तंत्र के दुरुपयोग का आरोप

  • लालू यादव अभी मीडिया के सामने आकर तो नहीं बोल सकते, लिहाजा नरेंद्र मोदी, नीतीश कुमार और रामविलास पास पर हमला बोलने के लिए उन्होंने ट्विटर का इस्तेमाल किया है।
  • उन्होंने पीएम की रैली पर कटाक्ष करते हुए लिखा है कि अगर वे (लालू यादव) किसी पान की दुकान पर पान खाने के लिए भी रुक जाते तो गांधी मैदान से कहीं ज्यादा भीड़ उन्हें सुनने के लिए उमड़ आती।

लालू के निशाने पर मोदी

  • लालू ने बिना नाम लिए मोदी पर टेलीप्रॉम्पटर पर देखकर भाषण देने का भी आरोप लगाया है।
  • लालू का दावा है कि इससे लगता है, जैसे उनको हार का डर सता रहा है।
  • उन्होंने मोदी पर बौखलाहट में झूठ बोलने का भी आरोप लगाया है।

चारा घोटाले में सजा काट रहे हैं लालू

  • गौरतलब है कि लालू यादव एक हजार करोड़ रुपये के चारा घोटाले में सजा काट रहे हैं।
  • इसके चलते उनके चुनाव लड़ने पर भी पाबंदी है। इसलिए वो सक्रिय राजनीति से मजबूरन दूर हो चुके हैं।
  • अभी वो झारखंड की राजधानी रांची के एक अस्पताल में दाखिल हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here