दुर्ग सीट: सोशल मीडिया पर प्रत्याशियों की ताकत पर नजर.. फेसबुक फॉलोअर्स के मामले में प्रतिमा चंद्राकर से काफी आगे निकले विजय बघेल..

0
493

दुर्ग 19 अप्रैल, 2019। प्रदेश में लोकसभा चुनावों के लिए पहले और दूसरे चरण का मतदान हो गया है। अब तीसरे चरण के मतदान के लिए प्रत्याशियों ने कमर कस ली है। खास बात यह है कि इन चुनावों में शायद ही कोई ऐसा म्मीदवार और पार्टी होगी जो सोशल मीडिया से अछूता रहा हो। युवा वोटर हमेशा ऑनलाइन रहते है। ऐसे में राजनीतिक पार्टियां भी सोशल मीडिया का भरपूर इस्तेमाल करती है। छत्तीसगढ़ में भी भाजपा और कांग्रेस दोनों ही सोशल मीडिया पर चुनावी लड़ाई लड़ रहे हैं। सभी पार्टियां जानती है की चुनाव में सोशल मीडिया का कितना महत्व है। नेताओं के भाषण सोशल मीडिया के जरिए तुरंत जनता तक पहुंच जाते है।

छत्तीसगढ़ की हाई प्रोफाइल दुर्ग लोकसभा सीट की बात करें तो दुर्ग से भाजपा प्रत्याशी विजय बघेल सोशल मीडिया के मामले में अपने प्रतिद्वदी प्रतिमा चंद्राकर से काफी आगे है।

विजय बघेल सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहते हैं। फेसबुक की बात करें तो विजय बघेल के फॉलोअर्स प्रतिमा चंद्राकर से करीब आठ गुना ज्यादा है।

जहां कांग्रेस प्रत्याशी प्रतिमा चंद्राकर के फॉलोअर्स 5 हजार 15 की संख्या है तो भाजपा प्रत्याशी विजय बघेल के फॉलोअर्स 38 हजार 600 के करीब है।

इससे सोशल मीडिया पर प्रत्याशियों की ताकत दिखती है।

ऐसे में फेसबुक पर भाजपा प्रत्याशी विजय बघेल भारी पड़ रहे है।

जबकि कांग्रेस सोशल मीडिया के फॉलोअर्स और लाइक्स को जीत का मंत्र मानती है। यहीं कारण था कि मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के वक्त कांग्रेस पार्टी ने अपने नेताओं के सामने एक कड़ी शर्त रख दी थी। कांग्रेस ने कहा है कि जो नेता टिकट का सपना देख रहे हैं उनको अपने फेसबुक लाइक्स बढ़ाने होंगे, ट्विटर पर भी उनके कितने फॉलोवर्स होने चाहिए। कांग्रेस ने एक चिट्ठी जारी करते हुए कहा है कि ऐसे नेता जो टिकट चाहते हैं उनके फेसबुक लाइक्स कम से कम 15000 होने चाहिए। ट्विटर पर भी ऐसे नेताओं के फॉलोवर्स की संख्या 5000 से कम न हो। इसके साथ-साथ कांग्रेस ने ये शर्त भी रखी थी कि नेताओं को मध्यप्रदेश कांग्रेस के सभी ट्वीट्स को लाइक और रीट्वीट करना होगा।

इस लिहाज से देखा जाए तो भाजपा प्रत्याशी विजय बघेल फेसबुक फॉलोअर्स के मामले में प्रतिमा चंद्राकर से काफी आगे निकल गए है। जबकि कांग्रेस पार्टी खुद फेसबुक फॉलोअर्स की डिमांड करती रही है ऐसे में प्रतिम चंद्राकर के कम फॉलोअर्स से चुनाव में काफी फर्क पड़ सकता है।

ज्ञात हो कि दुर्ग जिला प्रदेश की सबसे शिक्षित जिला में आता है। यहां की अधिकतम आबादी इंटरनेट और मोबाइल फोन का इस्तेमाल करती है। ऐसे में सोशल मीडिया यहां के लिए एक चुनौती है। और चुनाव में इसका बड़ा प्रभाव दिखता है। वहीं सोशल मीडिया से एक अपना अलग ही वोट बैंक तैयार होता है।

ट्विटर पर कांग्रेस प्रत्याशी की तुलना में भाजपा प्रत्याशी के फॉलोवर्स ज्यादा है, लेकिन ट्वीटर यूजर्स के हिसाब से बहुत कम है। अगर ट्वीट करने की बात करें तो विजय बघेल रोजाना औसतन 4 से 5 ट्वीट करते है। वहीं प्रतिमा हफ्ते में महज एक ट्वीट करती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here