मेसी कर सकते है अब बार्सिलोना क्लब को अलविदा

0
130

स्पेन : दिग्गज फुटबॉल खिलाड़ी लियोनेल मेसी जल्द ही स्पेन के क्लब बार्सिलोना को अलविदा कह सकते हैं। मेसी ने क्लब के अधिकारियों को एक पत्र भेजे जिस पत्र में बार्सिलोना ने क्लब को छोड़ने की इच्छा जताई है, जिसकी पुष्टि क्लब ने की है।

करारी हार के बाद उठाया कदम
माना जा रहा है कि हाल में ही हुई चैंपियंस लीग में बार्सिलोना की बायर्न म्यूनिख के हाथों हुई करारी हार के बाद मेसी ने यह कदम उठाया है। बार्सिलोना का यह सीजन बेहद खराब रहा। उसे म्यूनिख ने चैंपियंस लीग के क्वॉर्टर फाइनल में 8-2 से हराया था और इसी के साथ उसका सीजन भी खत्म हो गया था। मेसी 16 साल से बार्सिलोना से जुड़े हैं।

मेसी स्पेन के क्लब बार्सिलोना में ही रहेंगे
इधर, पैरिस सेंट जर्मेन (पीएसजी) के मुख्य कोच थॉमस टुचेल ने कहा कि वह महान फुटबॉल खिलाड़ी लियोनेल मेसी का क्लब में स्वागत करेंगे, लेकिन उन्होंने साथ ही कहा है कि उन्हें उम्मीद है कि मेसी स्पेन के क्लब बार्सिलोना में ही रहेंगे। पीएसजी को रविवार को चैम्पियंस लीग के फाइनल में जर्मनी के फुटबॉल क्लब बायर्न म्यूनिख के हाथों 0-1 से हार का सामना करना पड़ा।