विधायक देवेंद्र ने छात्र नेता एकांश बंछोर को बनाया अपना प्रतिनिधि, स्कूल में क्लासमेंट थे देवेंद्र और एकांश, छात्र राजनीति में दोनों आए थे एकसाथ, जानिए कौन है एकांश…

0
559

16 जनवरी 2019 भिलाई। भिलाई नगर के विधायक देवेंद्र यादव ने एनएसयूआई नेता एकांश बंछोर को अपना प्रतिनिधि नियुक्त किया है। एकांश विधायक देवेंद्र यादव के स्कूल शिक्षा के समय से साथ हैं। दोनों ने अपनी पढ़ाई बीएनएस से कंप्लीट की है। दोनों बचपन से दोस्त है। जो उनके साथ छात्र राजनीति से छात्रों की हित की लड़ाई से राजनीति का सफर शुरू किए आैर अब विधायक यादव के साथ शहर व जिले व प्रदेश के विकास के लिए लगातार काम कर रहे है। विधायक देवेंद्र के साथ हर संघर्ष में साथ रहे। विधायक देवेंद्र ने जब छात्रों के हित के लिए छात्र राजनीति शुरू की तब भी एकांश बंछोर उनके साथ थे। उन्होंने भी छात्रों की हित में सड़क की लड़ाई लड़ी।

देवेंद्र ने कराया था एनएसयूआई में शामिल
– एकांश बंछोर विधायक देवेंद्र यादव के मार्गदर्शन में एनएसयूआई में शामिल हुए थे।
– लगातार छात्र के लिए काम करते रहे।
– जब एनएसयूआई के चुनाव हुआ तब बंछोर ने ही विधायक देवेन्द को चुनाव लड़ने प्रेरित किया।
– चुनाव में अहम भूमिका निभाई। ऐसे कई चुनाव में श्री बंछोर की भूमिका काफी खास रही है।
– बंछोर के साथ देवेन्द ने एनएसयूआई जिलाध्यक्ष का चुनाव लड़ा और जीते भी।


– इसी तरह जिला अध्यक्ष के बाद प्रदेश अध्यक्ष, फिर राष्ट्रीय सचिव का चुनाव भी जीते।
– बंछोर की चुनावी रणनीति, युवाओं को जोड़े रखने की खासियत ने युवा कांग्रेस राष्ट्रीय सचिव की जिम्मेदारी भी बखूभी सम्भलने का मौका।
– इसके बाद भिलाई मेयर चुनाव और भिलाई नगर विधानसभा चुनाव में भी बंछोर की अपनी खास भूमिका निभाई है।
– बंछोर ने विधायक प्रतिनिधि बनने पर विधायक यादव की धन्यवाद दिया।


– कहा कि यादव अपनी नई सोच , सकारात्मक विचार जनता से दिली सम्बन और जमीन से जुड़े होने की वजह से जनता ने उन्हें अपना विधयक नहीं अपना दुख सुख का साथी चुना है।
– जनता के दर्द व समस्याओं को समझ कर उनका निदान करने के लिए लगातार प्रयास करते रहेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here