दुर्ग-भिलाई में मेडिकल कॉलेज की स्थापना के लिए सांसद विजय बघेल ने केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री से की पहल..

0
108

दुर्ग। दुर्ग लोकसभा क्षेत्र के सांसद विजय बघेल ने दुर्ग में नये मेडिकल कॉलेज की मांग केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन से की है। विजय बघेल ने बताया कि विगत संसद सत्र के दौरान उन्होने केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन से दुर्ग जिले में नये शासकीय मेडिकल कॉलेज को लेकर चर्चा की थी, जिस पर केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने जल्द ही इस दिशा में पहल करने का आश्वासन दिया था। विजय बघेल ने  कहा कि अब चूंकि नरेन्द्र मोदी सरकार ने स्वास्थ्य सेवाओं के विस्तार के लिए 24 हजार करोड़ रु. का बजट प्रस्तावित कर देश में 75 नये मेडिकल कॉलेज खोले जाने का सैद्धांतिक निर्णय विधिवत रुप से ले लिया है, इस कारण उन्होने पुन: केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री को अपनी पुरानी मांग से अवगत कराते हुए पत्र लिखकर दुर्ग जिले में नये शासकीय मेडिकल कॉलेज हेतु स्वीकृति प्रदान करने का निवेदन किया है। 
दुर्ग सांसद विजय बघेल ने अपने पत्र द्वारा केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री से अपील की है कि दुर्ग-भिलाई छत्तीसगढ़ राज्य का एजुकेशन हब है और दुर्ग-भिलाई-चरोदा भिलाई 3-कुम्हारी मिलाकर चार नगरीय निकाय के साथ दुर्ग जिला शहरी व ग्रामीण जनसंख्या की दृष्टि से बहुत बड़ा जिला है जो राष्ट्रीय राजमार्ग पर भी है। इस कारण स्वास्थ्य सेवा और जनसुविधा के विस्तार के साथ साथ मेधावी छात्रों के लिए दुर्ग-भिलाई में शासकीय मेडिकल कॉलेज एक महती आवश्यकता है परंतु यहाँ एक भी शासकीय मेडिकल कॉलेज नहीं है। 

दुर्ग सांसद विजय बघेल ने दुर्ग जिले में नवीन चिकित्सा महाविद्यालय खोले जाने हेतु शासकीय जिला अस्पताल दुर्ग (पाण्डुरंग रामाराव डोनगांवकर हास्पीटल दुर्ग) का नाम प्राथमिकता से प्रस्तावित किया है साथ ही भिलाई स्थित जे.एल.एन. चिकित्सा एवं अनुसंधान केन्द्र (सेक्टर 9 हास्पीटल) का नाम भी वैकल्पिक रुप से सुझाया है। ज्ञातव्य हो कि दुर्ग जिला अस्पताल 500 से अधिक बिस्तरों वाला शासकीय चिकित्सालय है और सेक्टर 9 हास्पीटल भी 1000 बिस्तरयुक्त हास्पीटल है। दोनों ही चिकित्सालय मेडिकल काउन्सिल ऑफ इंडिया द्वारा नवीन मेडिकल कॉलेज स्थापना हेतु तय मापदण्डों के अनुरुप इन्फ्रास्ट्रक्चर और सुविधाओं से लैस है, जहाँ नियमित ओपीडी, ट्रामा युनिट के साथ साथ पृथक प्रसूति विभाग समेत अलग अलग अनेकों फैकल्टी स्थापित है। ऐसे में उक्त दोनों में से किसी भी संस्थान में नवीन शासकीय मेडिकल कॉलेज प्रारंभ करना जन स्वास्थ्य सेवा एवं सुविधा के विस्तार की दिशा में अनुपम सौगात होगी। उन्होने बताया कि इस हेतु प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एवं स्वास्थ्य मंत्री टी.एस.सिंहदेव को भी उन्होने पत्र प्रेषित कर पृथक से केन्द्र सरकार को प्रस्ताव भेजने का आग्रह किया है।