नान घोटाला मामला: EOW ने चिंतामणि चंद्राकर को लिया हिरासत में.. कर रही हैं पूछताछ.. इससे पहले ईओडब्लू ने चिंतामणि के कई ठिकानों पर मारा था छापा..

0
90

15 सितबंर 2019,रायपुर। नान घोटाला मामले में ईओडब्ल्यू की टीम ने चिंतामणि चंद्राकर को हिरासत में लिया है। बताया जा रहा है कि ईओडब्ल्यू की टीम उनसे कड़ी पूछताछ कर रही है। बता दें कि इससे पहले ईओडब्ल्यू की टीम ने चंद्राकर के कांकेर, बेंगलुरु और रायपुर के ठिकानों पर छापा मारा था।


• ईओडब्लू के छापे में करोड़ो के लेनदेन का खुलासा हुआ था।
• बता दें कि चिंतामणि चंद्राकर का नाम नान घोटाले में सामने आया था।
• उनपर आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने का आरोप है।
• जिसको लेकर ईओडब्ल्यू की टीम ने उन्हें हिरासत मे लिया है।
• ईओडब्ल्यू के एडीजी जीपी सिंह ने पुष्टि की है।