आरपी सिंह बोले- चावल चोरों को मेरे सवालों का जवाब जरूर देना चाहिए..

0
87

15 सितबंर 2019,रायपुर। छत्तीसगढ़ कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता आरपी सिंह ने घोटाले को लेकर टिप्पणी की है उन्होंने तंज कसते हुए लिखा कि चावल चोरों को मेरा जवाब जरूर देना चाहिए। उन्होंने लिखा की नान घोटाले में अवैध तरीके से खुलेआम वसूली का खेल चलता रहा। उन्होंने किसी का नाम लिए बगैर कहा तो क्या इन सब के लिए कांग्रेस दोषी है?

आरपी सिंह ने बताया कि पूर्व नान प्रबंधक शिव शंकर भट्ट 2006 में 20,000 रुपए लेने के आरोप में ACB द्वारा रंगे हाथ पकड़ा गया था। वह गिरफ़्तार हुआ, फिर कई दिन जेल में रहने के बाद उसकी बेल हुई। उसे निलबिंत भी किया गया था। 2009 में एसीबी की जांच पूरी होने के बाद एसीबी ने भट्ट के विरुद्ध अभियोजन स्वीकृति प्रस्ताव भेजा।

नान के संचालक मंडल जिसके अध्यक्ष तत्कालीन खाद्य मंत्री पुनूलाल मोहले जी थे, उन्होंने भट्ट से सौदा करते हुए उसके विरुद्ध अभियोजन स्वीकृति देने के बदले उसे निलबंन से बहाल कर उसे वापस नान में उस जगह पदस्थ कर दिया। जहां से पूरे राज्य से वसूली की कार्यवाही चलती रहे। एसीबी के अधिकारियों को रमन सिंह, मोहले और कौशलेन्द्र सिंह द्वारा अगले पांच वर्ष तक अभियोजन स्वीकृति नहीं दी गयी। अवैध वसूली का खेल खुले आम चलता रहा। इन सब के लिए भी क्या कांग्रेस दोषी है?