फिजियोथेरेपी के दाखिले में नीट का क्या है अड़ंगा…प्रदेश सरकार चाहे तो बचा सकती है बच्चों का भविष्य…

0
99

रायपुर 23 अगस्त, 2019। 22 अगस्त को फिजियोथेरेपी पाठ्यक्रम में प्रवेश लेने वाले विद्यार्थियों का एक प्रतिनिधिमंडल छत्तीसगढ़ राज्य के चिकित्सा शिक्षा मंत्री के कार्यालय रायपुर में एक अनुरोध पत्र सौंपने गया। सौपने के बाद बाहर आकर उन्होंने हमारे संपादक से बात की, और उन्होंने हमें अपनी सारी समस्या बताई। उनका कहना है कि फिजियोथेरेपी पाठ्यक्रम में प्रवेश हेतु नीट 2019 की परीक्षा में छत्तीसगढ़ शासन के राजपत्र के नियमानुसार न्यूनतम अंक की कोई बाध्यता नहीं है। 

यदि ऐसा नियम बनाया गया है तो हम सभी विद्यार्थी जिनका नीट में प्राप्तांक 76 से कम है उनको ऑनलाइन पंजीयन की पात्रता चिकित्सा शिक्षा विभाग छत्तीसगढ़ शासन द्वारा क्यों नही दी जा रही है। जबकि 15 अगस्त को चिकित्सा शिक्षा विभाग द्वारा हरिभूमि समाचार पत्र में विज्ञापन जारी किया गया था। जिसमे स्पष्ट उल्लेख है की NEET परीक्षा में कोई भी न्यूनतम अंक निर्धारित नही किया गया है, ऐसे सभी विद्यार्थी जो NEET की परीक्षा में सम्मिलित है, वो सभी इसमें पात्र है ऐसा विज्ञापन में छपा हुआ है, लेकिन जब हम ऑनलाइन पंजीयन के लिए वेबसाइट खोलते है तो हमारा पंजीयन नही होता है, और हम यहाँ से वहाँ भटक रहे है एक दिन पहले हम चिकित्सा शिक्षा विभाग गये थे वहाँ भी हमने अनुरोध पत्र जमा किया , लेकिन वहाँ हमारी किसी भी प्रकार की सुनवाई नही हुई जब संपर्क करने की कोशिश किये तो पता चला चिकित्सा शिक्षा विभाग के संचालक कही बाहर गए है एवं अन्य कोई जिम्मेदार अधिकारी वहां उपस्थित नहीं था।

फिजियोथेरेपी कोर्स में प्रवेश लेने के इच्छुक थे छात्र

विद्यार्थियों ने बताया कि वे फिजियोथैरेपी कोर्स में एडमिशन की इच्छा थी। इसलिए वे अन्य किसी कोर्स में एडमिशन नहीं लिये।वहीं अन्य कोर्स में एडमिशन लेने की अंतिम तिथि निकल चुकी है। इसको लेकर पीड़ित विद्यार्थियों ने छत्तीसगढ़ शासन के स्वास्थ्य मंत्री से अनुरोध किया है कि इनका भविष्य खराब न हो। इसलिए जल्द से जल्द विभाग को इस विषय पर निर्देशित करें। उन्होंने ये भी अनुरोध किया है कि सभी विद्यार्थी जो NEET की परीक्षा में सम्मिलित हुए है उन सभी विद्यार्थियों को ऑनलाइन प्रवेश की पात्रता हो। चूँकि ऑनलाइन पंजीयन की अंतिम तिथि में मात्र 3 दिन बच गए है। ऐसे में ऑनलाइन पंजीयन की अंतिम तिथि जो 27 अगस्त है उस तिथि को बढ़ाया जाए ताकि हम सभी छात्रों को पंजीयन हेतु पर्याप्त समय मिले।