रेमडेसिविर के उत्पादन में आएगी तेजी, कालाबाजारी करने वालों के खिलाफ होगी सख्त कार्रवाई : केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन

0
76

नेशनल। कोरोना मरीजों के लिए संजीवनी का काम करने वाली रेमडेसिविर इंजेक्शन की किल्लत से पूरे देश में हाहाकार मचा हुआ है। समय पर इंजेक्शन नहीं मिलने से कोरोना के मरीजों को काफी परेशानी हो रही है। इसे देखते हुए आज केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने उत्पादन में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं।

कालाबाजारी करने वालों के खिलाफ होगी कार्रवाई

देश में हो रही रेमडेसिविर इंजेक्शन की कमी पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन सिंह ने कहा कि COVID19 दवा रेमडेसिविर बनाने वाली कंपनियों को उत्पादन में तेजी लाने के लिए कहा गया है। मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि दवा और अन्य कुप्रथाओं की कालाबाजारी करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।