कालरी में सड़क हादसा, अपनी बेटी को परीक्षा दिलाने बाइक पर ले जा रहा था पिता.. तेज रफ्तार कार ने मारी टक्कर.. दोनों की मौत..

0
120

26 अगस्त 2019, कोरिया। छत्तीसगढ़ के कोरिया में सोमवार सुबह हुए सड़क हादसे में पिता और बेटी की मौत हो गई। पिता अपनी बेटी को बाइक पर परीक्षा दिलाने के लिए ले जा रहे थे। इसी दौरान सामने से आई तेज रफ्तार कार ने उन्हें टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद कार चालक मौके से भाग निकला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से दोनों शवों को अस्पताल पहुंचाया।

जानकारी के मुताबिक, चरचा कालरी वार्ड नंबर 7 निवासी राजेंद्र शर्मा सोमवार सुबह अपनी बेटी आंचल शर्मा को परीक्षा दिलाने के लिए बाइक पर मनेंद्रगढ़ जा रहे थे।

उनकी बेटी को पत्राचार से 10वीं की परीक्षा थी। अभी वो मुख्य मार्ग पर पहुंचे ही थे कि सामने से आ रही तेज रफ्तार कार ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही पिता और पुत्री उछलकर दूर जा गिरे।

वहीं चालक ने भी नियंत्रण खो दिया और कार पलट गई। सवार राजेंद्र शर्मा को हेलमेट तक टूट गया। हादसा होते देख लोग मौके पर पहुंचे, लेकिन उससे पहले ही कार चालक निकलकर भाग गया। लोगों ने पुलिस को सूचना दी और दोनों को उपचार के लिए जिला अस्पताल लेकर गए, लेकिन वहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। राजेंद्र शर्मा की मौत के बाद उनके परिवार में पत्नी और 11 वर्षीय बेटा ही बचा है। उनका रो-रोकर बुरा हाल है।