100 परिवार के इस गांव में आजतक नहीं आयी बिजली.. अब भूपेश सरकार के आने के बाद जगी उम्मीदें..

0
73

बलरामपुर@आकाश कुमार साहू 14 जून, 2019। प्रदेश के हर गांव बिजली से रोशन है, लेकिन 100 घरों वाला एक गांव ऐसा भी है, जहां लोगों को बिजली के आने का इंतजार है। छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले के त्रिशूली गांव के लोग आज भी बिजली के आने का इंतजार कर रहे है। दरअसल पिछले 15 सालों की सरकार ने इस ओर कभी ध्यान ही नहीं दिया। अब छत्तीसगढ़ में भूपेश सरकार के आने के बाद से उम्मीद जगी है।  

एएनआई के मुताबिक इस गांव में 100 परिवारो का घर हैं। यहां के लोगों का कहना है कि बिजली नहीं होने के कारण हमारे बच्चे सूरज डूबने के बाद पढ़ाई नहीं कर पाते। उन्होंने कहा कि इस समस्या को लेकर हमने कलेक्टर को भी लिखा है। इस मामले में बलरामपुर के कलेक्टर संजीव झा ने ट्‍वीट कर कहा कि मुख्‍यमंत्री मजरा टोला विद्युतीकरण स्कीम के तहत त्रिशूली गांव का सर्वे हो चुका है। अन्य गांवों के साथ त्रिशूली में जल्द बिजली पहुंचेगी। इस मामले में कुछ लोगों ने प्रधानमंत्री पर भी कटाक्ष किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here