करेंट की चपेट में आने से इटा प्लांट में काम कर रहे तीन लोगों की मौत, गुस्साएं ग्रामीणों ने प्लांट में किया जमकर हंगामा..

0
78

16 सितंबर 2019,रायगढ़ (खरसियां)। इटा प्लांट में काम कर रहे तीन लोगों की करेंट की चपेट में आने दर्दनाक मौत हो गयी है। इस घटना की जानकारी मिलने के बाद गुस्साएं ग्रामीणों ने प्लांट में जमकर किया हंगामा। खरसियां थान पुलिस भी मौके पर पहुंची शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया। और जो गुस्साएं ग्रामीणों शांत कराया।

मिली जानकारी के मुताबिक घटना खरसियां के ईटा प्लांट की है। तीन कर्मचारी खरसियां के आरव फ्लाई एस फैक्ट्री में काम कर रहे थे। प्लांट के अंदर ही लोहे के इलेक्ट्रिक पोल लगा हुआ है। काम के दौरान प्लांट के अंदर पावर नहीं आने की वजह से तीन मजदुर लोहे के पोल को पकड़कर तार को खींच रहे थे। उस दौरान लोहे के पोल से 11 केवी की विद्युत लाइन से जा टकराया।

जिसके कारन प्लांट के अन्दर जोरदार शार्ट शर्किट हुआ। करंट का झटका इतना जबरदस्त था कि तीनों ही मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई । वहीँ एक श्रमिक का सर पूरी तरह से धड़ से अलग हो गया। जबकि दो अन्य बुरी तरह झुलस गए।