युवा शक्ति सेवा संगठन ने रक्तादान और वृक्षारोपण का किया आयोजन, भखारा नगर पंचायत के लोग बड़ी संख्या में उपस्थित रहे..

0
116

धमतरी (भखारा)@उपांशु साहू। नगर पंचायत भखारा भठेली के युवा शक्ति सेवा संगठन के तत्वाधान में शिक्षक दिवस के पावन अवसर पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इसके बाद वृक्षारोपण महोत्सव का कार्यक्रम भी रखा गया। छतीसगढ़ महतारी कॉलेज में आयोजित इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में अधिकारी, कर्मचारी और युवाओं ने हिस्सा लिया। भारी बारिश के बीच बड़ी संख्या में लोग पहुंचे ।

आज से 5 महीने पूर्व भखारा में युवाओं द्वारा युवा शक्ति सेवा संगठन समिति का गठन किया गया। जिनके द्वारा हर रविवार को वृक्षारोपण और स्वच्छता अभियान पर निरंतर कार्य किया जा रहा है।

आगामी कार्यक्रम के रूप मे शुक्रवार को छतीसगढ़ महतारी कालेज में भव्य रूप से रक्तदान शिविर और वृक्षारोपण महोत्सव मनाया गया। जिसमें संगठन और कॉलेज के युवाओ ने अपना अमूल्य सहयोग प्रदान किया।

साथ ही साथ वृक्ष के संरक्षण के लिए युवा शक्ति संगठन समिति द्वारा जनसहयोग से प्राप्त कर पौधों के लिए जाली की व्यवस्था की गई। छतीसगढ़ महतारी प्रांगण से लेकर मनी कंचन केंद्र तक वृक्षारोपण किया गया।

इस कार्यक्रम में अतिथि और रक्तदाता के रूप में उपस्थित गौतम जैन, रोशन केला, सब इंस्पेक्टर उत्तम सोरी भखारा थाना, सीएमओ, इंजीनियर भोजराज सिन्हा, नगर पंचायत भखारा एवं छतीसगढ़ महतारी महाविद्यालय के प्राचार्य शैलेन्द्र साहू उपस्थित रहे। इसके साथ ही जिला चिकित्सालय धमतरी से डॉ. पी सी प्रभाकर, अनिल कुम्भकार, प्रवीण बिंझवार सहित जिला चिकित्सालय धमतरी कुरूद, भखारा कोर्रा, के हॉस्पिटल स्टॉफ कार्यक्रम में मौजूद रहे।